Featured

10 ऐसे खिलाड़ी जिनका जन्म किसी अन्य देश में हुआ, लेकिन टी20 विश्वकप में वह किसी दूसरे देश की ओर से दिखेंगे खेलते

टीम डेविड

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसका क्रेज़ लोगों के सिर पर हमेशा चढ़ा रहता है। सिर्फ देखने वाले ही नहीं बल्कि जो खिलाड़ी एक अच्छा क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं वो भी इस मामले में थोड़े ढीठ होते हैं और उन्हें बस यही मालूम होता है कि उन्हें क्रिकेट खेलना ही है चाहे इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ जाए।

कुछ क्रिकेटर्स तो ऐसे भी होते हैं जो जन्मे किसी अन्य देश में थे पर क्रिकेट का भूत उन पर कुछ ऐसा सवार था कि आज वह भले ही किसी अलग देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हों पर वह इस खेल में सक्रिय हैं।

आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जिनका जन्म हुआ था किसी और देश में लेकिन आने वाले टी20 विश्वकप में वो किसी और देश की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

1.बेन स्टोक्स
इस ऑलराउंडर को हम इंग्लैंड की ओर से टी20 विश्वकप खेलते हुए देखेंगे पर इनका जन्म स्थान न्यूजीलैंड है।

2.क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड की ओर से टी20 विश्वकप में भाग लेने जा रहे इस तेज गेंदबाज का जन्म वेस्टइंडीज में हुआ था।

3.रुबेन ट्रम्पेलमैन
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को फैन्स नामीबिया की ओर से टी20 विश्वकप मे भाग लेते हुए देखेंगे परंतु इनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था।

4.डेविड वीज
यह ऑलराउंडर कभी दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य थे पर इस विश्वकप में यह नामीबिया की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं।

5.टिम डेविड
सिंगापुर के लिए कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले टिम डेविड अब ऑस्ट्रेलियन टीम के सदस्य बन चुके हैं और टी20 विश्वकप में इसी देश की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं।

6. विक्रमजीत सिंह
पंजाब में जन्में इस खिलाड़ी को इस बार हम नीदरलैंड्स की ओर से टी20 विश्वकप में बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे।

7.रीलोफ वान डर मर्व
कभी दक्षिण अफ्रीका का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को इस बार के विश्वकप में लोग नीदरलैंड्स की ओर से खेलते हुए देखेंगे।

8.लोगन वान बीक
यह तेज गेंदबाज इस टी20 विश्वकप नीदरलैंड्स की ओर से भाग लेते नजर आएंगे। इनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था।

9.टॉम कूपर
ऑस्ट्रेलिया में जन्में टॉम कूपर इस टी20 विश्वकप में नीदरलैंड्स की टीम की ओर से सक्रीय दिखेंगे।

10. सिकंदर रजा
इस खिलाड़ी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था पर यह जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा हैं और इस विश्वकप इसी टीम से खेलते दिखेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top