2011 में जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने विश्वकप की ट्रॉफी उठाई थी तब पूरा देश ख़ुशी से झूम उठा था क्योंकि 1983 के बाद टीम इंडिया यह ट्रॉफी जीत पाने में कामयाब हुई थी। लेकिन आज 11 साल बाद इसका एक वीडियो वायरल हुआ है।
जिसे देखने के बाद फैन्स स्तब्ध हैं। यह क्लिप तब की है जब टीम इंडिया श्रीलंका को फाईनल मैच में हरा चुकी थी और टीम ट्रॉफी के साथ ग्राउंड के चक्कर लगाते हुए दर्शकों का अभिवादन कर रही थी। ट्रॉफी युवा विराट कोहली और सुरेश रैना के हाथों में थी।
इन दोनों के आगे एक बुजुर्ग थे जिनके सिर पर जानबूझ कर इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्वकप की ट्रॉफी मारी जिससे उन्हें चोट भी लगी। इसके बाद दोनों हँसते हुए दिखाई दिए। फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसा भी हो सकता है।
जाहिर है कि वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों खिलाड़ियों की काफी ज्यादा आलोचना फैन्स के द्वारा की जा रही है। अभी तक इस वीडियो पर सुरेश रैना या विराट कोहली की कोई सफाई नहीं आई है। लेकिन उनकी यह हरकत उनके लिए बड़ी मुसीबत ले आई है।
Caught on camera. Kohli and Raina deliberately hitting a guy on his head with the 2011 World Cup trophy 😂😂😂pic.twitter.com/51Dg8Elg5j
— cricBC (@cricBC) November 15, 2022
उस समय जश्न का माहौल था और खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा खुश थे पर जज्बात में इतना भी क्या बह जाना कि आपको सही और गलत के बीच का फर्क ही समझ में ना आए। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस वीडियो का कैसा प्रभाव सभी पर पड़ता है।
