ऑस्ट्रेलिया की टी 20 क्रिकेट लीग बिग बैश लीग में आज हॉबर्ट हरीकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले में एक रोचक घटना हुई जब स्टीव स्मिथ ने एक ही ओवर नही बल्कि एक ही गेंद पर 16 रन बनवा डाले। यह कारनामा उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए हॉबर्ट हरीकेंस के गेंदबाज जोएल पेरिस के खिलाफ किया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी हॉबर्ट की टीम के गेंदबाज जोएल पेरिस ने अपने स्पेल के पहले और टीम के दूसरे ओवर में स्टीव स्मिथ के खिलाफ गेंदबाजी की। इस ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल हुई जिसपर स्टीव स्मिथ जो की पीछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है ने शानदार छक्का जड़ दिया।
फ्री हिट डालने गए जोएल पेरिस ने वाइड गेंद डाली और यह वाइड गेंद डाली और यह गेंद इतनी तेज थीं की कीपर को भी चकमा देती हुई बाउंड्री पार कर गई। इसके बाद अगली गेंद जो भी फ्री हिट ही थी पर स्मिथ ने एक और चौका जड़ दिया। इस प्रकार पहले 7 फिर 5 और फिर 4 रन बनने से एक ही गेंद पर 16 रन बने।
16 runs from a single legal ball in BBL.pic.twitter.com/wQHGblmGKo
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2023
वही स्टीव स्मिथ जो की पीछले 2 बीबीएल मुकाबलों में शतक जड़ चुके है ने इस मुकाबले में भी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 4 चौके और 6 छक्के जड़े। जिसकी मदद से उनकी टीम ने 181 रनो का लक्ष्य दिया।