मुंबई इंडियंस एमिरेट्स अभी इंटरनेशनल टी20 लीग में अपनी डेब्यू करने वाले है जहाँ ये एक और नया टी20 लीग शुरू हो रहा है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टी20 लीग शुरू की जहाँ बढती हुई टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता इसका कारण है। ये एक काफी ज्यादा रोमांचक लीग होने वाला है।
इस लीग में काफी ज्यादा क्षमता है जहाँ आईपीएल के बाद इस लीग में सभी खिलाडियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है। आईपीएल की टीम मालिको की इस लीग में तिन टीम है जहाँ इस लिस्ट में मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की टीम शामिल है। इस लीग में मुंबई की टीम के लिए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ खेले हुए 2 खिलाड़ी खेलने वाले है।
1.ड्वेन ब्रावो
इस लिस्ट में पहला नाम ड्वेन ब्रावो का है जो न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी है बल्कि अब वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के बोलिंग कोच भी है। वो काफी साल तक चेन्नई की टीम की तरफ से खेले है। उन्होंने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए काफी रिकॉर्ड भी बनाए है।
वही अब वो मुंबई एमिरेट्स के टीम के कप्तान है और इस लीग में वो उनकी तरफ से कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी जहाँ वो इस टीम के साथ पहले ही सीजन में कप जीतना चाहेंगे।
2.इमरान ताहिर
इस लिस्ट में दुसरा नाम इमरान ताहिर का है जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन में खेल चुके है और अब वो इस लीग में मुंबई की टीम से खेलेंगे। ब्रावो ने तो अपने करियर की शुरुआत में मुंबई की टीम से खेला था हालांकि ताहिर ने आज तक मुंबई के लिए नहीं खेला है।
