क्रिकेट खबर

2 भारतीय खिलाड़ी जो “टी20 विश्वकप 2022” में तो खेले पर अब शायद कभी न आएं इस फॉर्मेट में नजर

विश्वकप

भारतीय टीम हर बार की तरह इस बार भी आईसीसी के नॉकआउट मैच से बाहर हो गई और इस बार भी टी20 विश्वकप जीतने का उनका सपना बस सपना ही बन कर रह गया। इंग्लैंड की टीम ने 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाईनल में भारत को 10 विकेट से मात दे दी।

इस निराशाजनक हार के बाद दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूटा। जब 2021 के टी20 विश्वकप से टीम इंडिया बाहर हुई थी उसके बाद गेंदबाज राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती फिर कभी टी20 टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे।

संभव है कि इस टी20 विश्वकप के बाद भी ऐसा ही हो कुछ खिलाड़ियों के मामले में। हम इस आर्टिकल में ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो हमें इस टूर्नामेंट में खेलते तो दिखे पर अब शायद वो कभी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते फैन्स को नजर ना आएं।

  1.दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के क्षेत्र में आईपीएल के माध्यम से जबरदस्त वापसी की और खुद को एक खतरनाक फिनिशर के रूप में फैन्स के सामने लाए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इस साल भारतीय टी20 टीम में उन्हें जगह मिली लेकिन वे कुछ ख़ास कर नहीं पाए।

4 मैचों के बाद उन्हें बाहर बैठा दिया गया और उनकी जगह ऋषभ पन्त को मौका दिया गया। अब टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम कुछ ही दिनों में न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है और टी20 टीम में दिनेश कार्तिक का नाम शामिल नहीं है। अब संभवतः उन्हें हम फिर कभी इस फॉर्मेट में खेलते ना देखें।

  2.रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस टी20 विश्वकप में कई मौके दिए गए लेकिन वे उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। हो सकता है कि अब भारतीय टीम युवा स्पिनरों को ज्यादा से ज्यादा मौके दे ताकि अगले बड़े टूर्नामेंट में वे टीम के काम आ सकें।

दिनेश कार्तिक की ही तरह रविचंद्रन अश्विन भी अब फैन्स को शायद कभी भारतीय टी20 टीम में खेलते हुए नजर ना आएं। अब समय आ गया है कि टी20 की एक नई टीम का गठन किया जाए जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवा और ऊर्जावान खिलाड़ी हों।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top