वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम क्रिकेट की शुरुआत से काफी मजबूत टीम रही है लेकिन समय के साथ साथ उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। वेस्टइंडीज की टीम 2 बार विश्वकप जीता है वही वो 2 बार की टी20 विश्वकप विजेता है।
हालांकि अभी चल रहे टी20 विश्वकप से वो राउंड 1 से ही बाहर हो गए है और वो सुपर 12 के लिए भी क्वालिफई नही कर पाए है। उनके प्रेसिडेंट ने ऐसे प्रदर्शन के बाद कहा कि इसपर ध्यान दिया जाएगा वही उनके कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि इस प्रदर्शन के पीछे काई सारे कारण है और उनमें से एक प्रबल कारण है उनके प्रमुख खिलाड़ियों का मैजूद न होना जो लीग पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो वेस्टइंडीज में पैदा होने के बाद भी दूसरे देश से खेल रहे है।
कई लोगो का मानना है कि अगर ये दोनो ख़िलाड़ी वापिस से अपना मन बदल लें और फिर से वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने का निर्णय कर ले तो वेस्टइंडीज एक बार और मजबूत नज़र आएगी। इस आर्टिकल में हम उन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
- जोफरा आर्चर
आर्चर इस वक़्त दुनिया के सबसे तेज़ और खतरनाक गेंदबाज़ों में से एक है और उन्होंने अंडर 19 विश्वकप वेस्टइंडीज के तरफ से खेला था लेकिन अब वो इंग्लैंड की टीम का हिस्सा है। अगर वो अपना मन बदलते है और वापिस से वेस्टइंडीज की तरफ से खेलना शुरू करते है तो वेस्टइंडीज टीम काफी मजबूत हो सकती है।
- क्रिस जॉर्डन
क्रिस जॉर्डन जो कि इंग्लैंड की टीम में आर्चर के साथी है वो भी इस लिस्ट में शुमार है। वो एक अच्छे गेंदबाज़ है और डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए और विकेट चटकाने के लिए महसूर है। इसी के साथ वो जरूरत पड़ने पर टीम को अहम रन बनाकर भी देते है। अगर वो वेस्टइंडीज की टीम में वापिस आते है तो वेस्टइंडीज के लिए काफी अच्छा हो सकता है।