16 अक्टूबर से 2022 के टी20 विश्वकप का आयोजन शुरू होने जा रहा है जहाँ इस खेल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा कि 2 साल के अंदर ही 2 बार टी20 विश्वकप खेला जा रहा है।
पिछले बार ऐसा 2009 और 2010 में हुआ था और अब ऐसा दुबारा होने जा रहा है जहाँ पिछला टी20 विश्वकप 2021 में ही खेला गया था। इस 1 साल में कुछ खास तो नही बदला है लेकिन बहुत से फैन को इस बार कुछ नया नज़र आ सकता है।
उसी के साथ हमने जो टीमे पिछले विश्वकप में देखी थी वही इस बार भी देखेंगे, हालांकि 2 टीमे ऐसी है जो पिछले विश्वकप का हिस्सा थी मगर इस बार वो हमें इस विश्वकप में खेलते हुए नही दिखेंगी। इस आर्टिकल में हम उन दोनों ही टीमो के बारे में जानेंगे।
- पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी ने पिछले साल इस बड़े इवेंट में अपना डेब्यू किया था और वो 8 टीमो में से एक थी जिन्होंने राउंड 1 के मुकाबले खेले थे ताकि वो सुपर 12 के लिए क्वालिफई जो पाए।
वो ग्रुप बी का हिस्सा थे जिसमें बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और ओमान की टीम थी और तीन मैच हार कर उन्होंने अंतिम स्थान और फिनिश किया था जिस कारण वो क्वालिफई नही कर पाए थे।
- ओमान
ओमान भी उन 8 क्वालीफाइंग टीम में से एक थी और वप भी ग्रुप बी का हिस्सा थे। उन्होंने अपना पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था। हालांकि इसके बाद वो अपना मोमेन्टम जारी नही रख पाए और हर गए।
इस बार ओमान और पापुआ न्यू गिनी के जगह यूएई और ज़िम्बाब्वे की टीम ने क्वालिफई किया है और ये देखने वाली बात होगी कि दोनों ही टीमे वापसी करते हुए कैसा प्रदर्शन करती है और कहा तक इस टूर्नामेंट में जाती है।
