क्रिकेट के खेल में अगर कोई बल्लेबाज 25-30 रन मात्र एक ही ओवर में बना दे तो उसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है क्योंकि ऐसा करना काफी मुश्किल हैं। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो कब का इन आंकड़ों से ऊपर ऊठ गए हैं।
किसी ने एक ओवर में 30 रन दिए, किसी ने 34 तो किसी ने 36 रन खर्च कर डाले। आईपीएल 2021 के सीजन में तो बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक कदम और आगे जाते हुए एक ओवर में 37 रन लुटवा डाले थे। यह मैच चेन्नई के खिलाफ था और जडेजा वह बल्लेबाज़ थे।
लेकिन आज हम जिन 2 गेंदबाजों पर नजर डालने जा रहे वे एक अलग स्तर तक पहुँच चुके हैं। इन दोनो गेंदबाजों ने अपने एक ओवर में 30-36 नहीं बल्कि 43 रन खर्च किए। जब भी सबसे बदकिस्मत गेंदबाजों की बात होगी तो इन दोनों का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
- शिवा सिंह 2022
28 नवंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेला गया जहाँ महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवा सिंह के एक ओवर में 7 छक्के लगा डाले। इस ओवर में एक नो बॉल भी थी जिसकी वजह से यह सम्भव हुआ।
भारत के किसी भी टी20 मैच या घरेलु मैच में एक ओवर में अब तक इतनी पिटाई किसी गेंदबाज की कभी भी नहीं हुई थी। शिवा सिंह के इस कारनामे ने उन्हें रातों रात मशहूर कर दिया। कोई भी गेंदबाज इतना बदकिस्मत कभी नहीं होना चाहेगा।
- विलेम लुडिक 2018
न्यूजीलैंड में आयोजित फोर्ड ट्रॉफी में जब सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट्स के बीच मैच खेला गया था तब सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक लिस्ट ए क्रिकेट में 40 से ज्यादा रन मात्र एक ओवर में खर्च करने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।
इस ओवर के दौरान नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से जो कार्टर और ब्रेड हैम्पटन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पहली बॉल चौके के लिए गयी जबकि अगली तीन गेंदो पर लगातार छक्के पड़े जिनमें 2 नो बॉल थे। उसके बाद एक सिंगल और फिर 3 छक्के इस गेंदबाज को खाने पड़े।
