आईपीएल में 23 अप्रैल का दिन आरसीबी के फैंस के लिए बहुत याद रखने वाला है। भले ही उन्होंने इस दिन आईपीएल 2013 में उन्होंने इस लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया था लेकिन उसके बाद 2017 में उन्होंने कोलकाता के खिलाफ सबसे कम 49 रन बनाए थे जो की आरसीबी के फैंस को ना चाहते हुए भी याद रहता।
अब इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आज 23 अप्रैल के मुकाबले में आरसीबी के लिए एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है। आज हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी एक बार फिर बेबस हो गई और आईपीएल के इतिहास में उनका दूसरा सबसे कम रन स्कोर किया। आरसीबी की टीम हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 68 रन ही बना सकी।
यह आईपीएल में आरसीबी का दूसरा सबसे कम स्कोर है और यह आईपीएल में 4थी बार ऐसा हुआ है जब आरसीबी 70 रनो से कम के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई हो जो की किसी भी टीम के लिए सर्वाधिक है। ऐसे में आज आरसीबी की टीम के प्रदर्शन से फैंस के हाथ निराशा लगी। वही हैदराबाद के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।
वहीं अगर मैच की बात करे तो आरसीबी के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही 10 से अधिक रन बना पाए और बाकी सभी बल्लेबाज 10 से कम रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। इस मुकाबले में अनुज रावत, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वही हैदराबाद के लिए नटराजन और जनेशन ने 3–3 जगदीश ने 2 तो वही भुवनेश्वर और उमरान मलिक ने 1–1 विकेट लिया।
