अबुदाबी टी10 लीग की शुरुआत हो चुकी है और हमने कल पहले दिन ही 2 रोमांचक मुकाबले देखे और सभी को इन मुकाबलों में काफी ज्यादा आनंद भी आया जो की काफी आची बात है। ये नया फॉर्मेट काफी जायदा लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
इस लीग में एक चेन्नई नाम की टीम भी है जिसका पूरा नाम है द चेन्नई ब्रवेस लेकिन हैरानी की बात ये है की इस टीम में न ही कोई भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स का खिलाड़ी नही है जो काफी अच्छा अजीब और रोमांचक चीज है।
हालांकि चेन्नई के कई सारे पूर्व खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे है जैसे की हरभजन सिंह और ड्वेन ब्रावो दिल्ली बुल्स के स्क्वाड का हिस्सा है जहाँ ब्रावो तो टीम के कप्तान है वही चेन्नई के टीम के सबसे प्रमुख खिलाडियों में से एक सुरेश रैना भी इस बार डेक्कन ग्लैडिएटर के तरफ से खेल रहे है।
वही उनके साथ इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के 3 ऐसे भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जो इस वक़्त चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा है और अगले साल आईपीएल में खेलते हुए नज़र आएंगे। इस आर्टिकल में हम उन्ही खिलाडियों के बारे में जानेंगे।
1.मोईन अली
इस लिस्ट में मोईन अली का नाम सबसे पहले है जहाँ उन्होंने पिछले कुछ सालो में काफी नाम बना लिया है और वो टीम के मिडल आर्डर का एक अहम अंग है। वो अभी टी10 लीग का हिस्सा है और वो हमे मोर्रिस्विल्ले सैम्प किंग की कप्तानी करते हेउ नज़र आएंगे।
2.ड्वेन प्रिटोरियस
इस लिस्ट में दूसरा नाम ड्वेन प्रिटोरियस का है जो मोईन अली की कप्तानी के अंदर उसी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और दोनों को पहले भी साथ खेलने का अनुभव है क्यूंकि चेन्नई के लिए दोनों काफी समय साथ में ही खेला है।
3.महीश पथिराना
इस लिस्ट में अंतिम नाम महीश पथिराना का है जिन्हें अब नया मलिंगा मान आजाता है और आईपीएल में पिछले साल चेन्नई की टीम उन्हें अपने स्क्वाड में रिप्लेसमेंट के तौर पर शमिल किया था। वो इस बार टी10 लीग में बंगला टाइगर का हिस्सा है और उनके लिए ही इस सा; खेलते हुए नज़र आएंगे।
