डेक्कन चार्जर्स आईपीएल की शुरुआती टीमोमे से एक है जहां वो पहले से ही खेलते हुए नज़रे रहे है लेकीन उन्होंने 2013 के बाद आईपीएल में हिस्सन्ही लिया है। आईपीएल का पहला सीजन उनके लिए अच्छा नही था और उन्होंने अंतिम स्थान पर फिनिश किया था।
हालांकि अगले सीजन में टीम ने कमाल की वापसी की थी और दूसरे सीजन में विजेता बने थे जिसके बनफ उनकी जमकर तारीफ हुई थी और उनके खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वही इए आर्टिकल में जानेंगे कि उस टीम के ऐसे कौनसे 3 खिलाड़ी थे जो इस नीलामी का भी हिस्सा है।
1.इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की है और सभी को उनके कमाल का प्रदर्शन याद है जहां उन्होंने कोची टस्कर की टीम को अपने ही दम पर रौंद दिया था, वो इस बार आईपीएल के नीलामी का हिस्सा है एयर वापसी करने की कोशिश करेंगे।
2.अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल कैरियर के शुरुआती साल डेक्कन चार्जर्स की टीम के तरफ से खेले है, उन्होंने उनके तरफ से हैट ट्रिक भी ली है लेकिन पिछले नीलामी में।उन्हें किसी ने नही लिया था। वो इस बार नीलामी का हिस्सा है साथ ही में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी है।
3.क्रिस लीन
क्रिस लीन में अंतिम समय मे डेक्कन चार्जर्स की टीम की तरफ से खेला है और उसी वक़्त अपने आक्रामक खेल से सबके ध्यान में अपनी जगह बनाई थी लेकिन उन्हें पिछले नीलामी में कोई खरीददार नही मिला था हालांकि वो।इस बार भी नीलामी में हिस्सा ले रहे है और उन्होंने 2 करोड़ अपना बेस प्राइस रखा है।