कहा जाता है कि इस दुनिया में आपकी शक्ल के 6 और इंसान मौजूद हैं जिनके चेहरे और आपके चेहरे की समानता काफी हद तक एक जैसी होती है। इस बात में कितनी ज्यादा सच्चाई है यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन आज हम थोड़ा कुछ उन लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिनकी शक्ल किसी अन्य लोकप्रिय हस्ती से काफी मिलती जुलती है।
- कुलदीप यादव
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव की प्रतिभा से सभी भलि भांति परिचित हैं। 2016 के बाद से यह गेंदबाज भारतीय टीम के लिए कई मैच खेल चुके हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नाण्डो की शक्ल काफी हद तक कुलदीप यादव से मिलती जुलती है। - प्रसिद्ध कृष्णा
एक और भारतीय गेंदबाज जो इस लिस्ट में शामिल हैं वह युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने कमाल के प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। इनके हमशक्ल की बात की जाए तो वह श्रीलंकन क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका हैं। यह लिमिटेड ओवर्स के मैच जैसे कि एकदिवसीय और टी20 में श्रीलंका के कप्तान तो हैं ही पर उसके साथ एक अच्छे ऑलराउंडर भी हैं। - यासिर शाह और मेस्सी
पाकिस्तान के इस स्पिनर की शक्ल हूबहू मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी से मिलती जुलती है। इन दोनों की शक्ल में इतनी ज्यादा समानता है कि ये दोनों जुड़वा भाई जैसे लगते है। आपको बता दें कि यासिर शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और कई दफा अपने दम पर पाकिस्तान को मैच जितवा भी चुके हैं।
