भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मुकाबले जीते है लेकिन उनके लिए अभी भी एक परेशानी का सबक है और वो है उप कप्तान के एल राहुल का फॉर्म जोकि चोट और कोरोना से संक्रमित होने के बाद वापसी कर रहे है। अभी तक हुए दोनों ही मुकाबलो में उनके बल्ले से रन नही निकले है।
पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ तो वो गोल्डन डक पर ही आउट हो गए थे और पहले ही गेंद पर उन्हें वापिस पवेलियन जाना पड़ा था लेकिन दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग के सामने उनका हाल और बुरा था जिसमे वो बिल्कुल भी टच में नही लगे और 39 गेंदे खेल कर मात्र 36 रन ही बना पाए थे। उनके लिए ये मैच काफी बुरा था।
उनकी इस पारी से सारे फैन भी नाराज़ थे और बहुतो का मानना था कि वो इंटेन्ट ही नही दिखा रहे थे और इसी कारण अब टीम में उनकी जगह पर सवाल भी उठ रहे है और कई लोगो का मानना है कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए। इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कौनसे ऐसे तीन खिलाड़ी है जो के एल राहुल की जगह कर सकते है इस टीम में ओपन।
- दीपक हूडा
दीपक हूडा एक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और जितने भी उन्हें मौके मिले है उस मे उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके नाम टी20 में शतक भी है जो आयरलैंड के खिलाफ आया था लेकिन टीम में जगह नही होने के कारण वो बेंच पर बैठे हुए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है।
वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते है और वो इस चीज में काफी निपुर्ण भी है साथ ही मे उनकी पावर हिटिंग क्षमता पॉवरप्ले में उन्हें काफी उपयोगी बना सकती है। इसी के साथ उनके नाम एक और भयानक रिकॉर्ड है कि उनके प्लेयिंग 11 में होने पर भारतीय टीम अभी एक एक भी मैच नही हारी है।
- ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने हाल फिलहाल में ओपनर के तौर पर इस्तेमाल भी किया था और जरूरत पड़ने पर फिर से टीम उनके बारे में सोच सकती है। वो एक काफी आक्रामक बल्लेबाज़ है जो पॉवरप्ले में काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकते है और इसी के साथ वो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है जो टीम को कॉम्बिनेशन बनाने में मदद करेगा।
- विराट कोहली
विराट कोहली भी भारतीय टीम के लिए एक अच्छे और सुरकर्षित विकल्प साबित हो सकते है क्यूंकि पहले उन्होंने कई साल अपनी आईपीएल टीम के लिए ओपन ही किया है और उनके पास इस चीज का काफी अनुभव भी है। वो अगर ओपन करते हुए सेट हो जाते है तो काफी घातक साबित हो सकते है।
उनके ओपन करने से उनकी 3 नंबर की पोजीशन पर सूर्यकुमार यादव भी खेल सकते है या टीम किसी और बल्लेबाज़ को उस जगह ओर खिला सकती है। इसी के साथ टीम मिडिल आर्डर में एक तगड़े बल्लेबाज़ को खिला पाएगी जो स्पिनर के पीछे भागे और तेज़ रन बनाए जो हाल फिलहाल के समय मे रोहित शर्मा और विराट कोहली नही कर पाए है।
