चंद दिनों में एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है। इसके लिए इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी मजबूत कर रखी है और देखना यह होगा कि मैदान पर कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ती है। वैसे तो इसकी शुरुआत 27 अगस्त से ही होने जा रही है लेकिन भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 28 अगस्त को होगा। जिसके लिए पूरा क्रिकेट जगत उत्साहित है। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद शायद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाएंगे।
- दीपक हूडा
इस बल्लेबाज ने अपने पिछले मौकों का भरपूर फायदा उठाया है और भारतीय टीम के लिए काफी रन बनाए। सिर्फ यही नहीं बल्कि दीपक हूडा ने आज तक भारत के लिए जितने भी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं उन सभी में टीम को जीत ही प्राप्त हुई है। लेकिन इन सब के बावजूद वह शायद प्लेईंग 11 में जगह नहीं बना पाएं। मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए टीम के पास वैसे ही कई सारे विकल्प हैं जिनमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। - रवि बिश्नोई
इस स्पिनर ने भी टीम इंडिया के लिए हाल ही में कुछ मैचों में हिस्सा लिया और विकेट्स भी चटकाए। लेकिन भारत के पास पहले से ही युजवेंद्र चहल, रवि अश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे विकल्प हैं इसलिए ऐसे में इस खिलाड़ी का प्लईंग 11 में जगह बना पाना तभी संभव है जब कोई अन्य गेंदबाज चोटिल हो जाए। - आवेश खान
वैसे तो जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के ना होने से टीम इंडिया को तेज गेंदबाज की कमी तो जरूर महसूस होगी पर ऐसा लगता है कि टीम इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह से ही काम चलाने वाली है। चूंकि यूएई के पिच स्पिनर्स के अनुकूल हैं इसलिए संभवतः आवेश खान का प्लेईंग 11 में खेल पाना मुश्किल प्रतीत होता है।