अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को उनके एशिया कप के दूसरे मुकाबले में हरा कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी जहाँ उन्होंने 7 विकेटो से उस मैच को जीता था।अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों ने उस मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 127 रनो पर ही समेट दिया था।
हालांकि टारगेट चेज़ करते वक़्त अफगानिस्तान की पारी भी थोड़ी बहुत लड़खड़ाई थी लेकिन नजीबुल्लाह जादरान ने आते ही एक आतिशी पारी खेली और 17 गेंदों में 43 रन जड़ डाले। उनकी इस शानदार पारी से सभी खुश थे और इस आर्टिकल में हम जानेंगे कौन सी ऐसी तीन आईपीएल टीमे है जो इन्हें खरीदने में रुचि रखेंगी।
- कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता के लिए पिछला सीजन बिल्कुल भी अच्छा नही रहा था जहाँ वो प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नही कर पाई थी और मात्र 6 जीत के साथ 7वे स्थान पर खत्म किया था। उनकी बैटिंग लाइन अप भी फिक्स नही थी।
मिडिल आर्डर में उन्हें रसल की मदद के लिए सैम बिललिंग्स को खिलना पड़ रहा था जो कि इतना कारगर साबित नही हुआ था। टीम जादरान के जरिय मिडल आर्डर में और फायर पावर लाना चाहेगी।
- रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम एक संतुलित टीम नज़र आ रही है और वो पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर रहे है लेकिन उनके टीम के मिडिल आर्डर में ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाज नही है जो उन्हें आने वाले सीजन में परेशान कर सकता है।
उनके पास बस रुथरफोर्ड का विकल्प है जो अच्छा प्रदर्शन नही का पा रहे है और टीम शायद उनके जगह ओर जादरान को लाने की सोचे।
- राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन कमाल का रहा था जहाँ 2008 के बाद वो पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुँचे थे। इस बार उनकी टीम काफी मजबूत थी और वो कभी कभी मात्र 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतार जाते थे।
वो इस चीज को सुधारना चाहेंगे और उनके पास एक विकल्प है कि वो पैडिक्ल को रिलीस करदे उर उनके जगह हेटमायर को जगह दे क्यूंकि ऐसे ही टीम में काफी ओपनर है। इसके बाद पैडिक्ल के जगह जादरान मिडल आर्डर संभाल लेंगे जो ऊपर के बल्लेबाज बटलर और सैमसन को और आज़ादी देगा।
