टाटा आईपीएल के स्तर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके एक सीजन के खात्मे के साथ ही सभी टीमें इसके अगले सीजन की तैयारियों में जुट जाती हैं और अपने अंदर जरुरी बदलाव करना भी शुरू कर देती हैं ताकि जब समय आए तो वो पहले से ही तैयार हों।
आज हम आईपीएल की ऐसी ही तीन टीमों पर नजर डालने जा रहे हैं जिन्होंने अभी ही अपने हेड कोच बदल डाले हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये नए कोच अगले साल से उनके लिए कारगर साबित होंगे।
1.पंजाब किंग्स
लगातार असफल आईपीएल सीजनों के बाद इस टीम के मैनेजमेंट ने यह फैसला किया कि अब अनिल कुंबले को हेड कोच के पद से मुक्त कर किसी अन्य काबिल कोच को नियुक्त किया जाए ताकि अगले सीजन यह टीम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन कर सके। इस टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है।
2.सनराइज़र्स हैदराबाद
2021 और 2022 इन दोनों ही सीजनों में प्लेऑफ्स में पहुँच पाने में नाकामयाब रहने वाली इस टीम ने अपने पूर्व हेड कोच टॉम मूडी को अलविदा कह दिया है और अब उनकी जगह ब्रायन लारा हेड कोच नियुक्त किये गए हैं जो कि अब तक इसी टीम के बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे।
3.कोलकाता नाईट राइडर्स
पिछले सीजन ब्रैंडन मैक्कुलम इस टीम के हेड कोच थे लेकिन चूंकि बाद में वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच के रूप में व्यस्त हो गए तो यह स्थान खाली हो गया। अब इस टीम के नए हेड कोच चंद्रकान्त पंडित हैं जिनका डोमेस्टिक क्रिकेट में एक कोच के रूप में काफी नाम है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि चंद्रकान्त पंडित कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले भारतीय कोच हैं।
