शुक्रवार की शाम एक हिला देने वाली खबर आई जब हमे इस बात की जानकारी मिली कि बीसीसीआई ने अपने सभी सेलेक्टर्स को उनके पद से हटा दिया है और चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा और उनकी टीम अब इन पदों पर नज़र नही आएँगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये काफी बड़ा फैसला है और इसके पीछे काफी बड़े-बड़े कारण हो सकते है। वही इससे पहले बीसीसीआई ने सौरव गांगुली को प्रेसिडेंट के पद से हटा कर रॉजर बिन्नी को नया प्रेसिडेंट बनाया था। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन से ऐसे 3 कारण थे जिसकी वजह से बीसीसीआई ने सेलेक्टरों की छुट्टी कर दी है।
1.एशिया कप में खराब प्रदर्शन
इस लिस्ट में सबसे बड़ा कारण आता है कि भारतीय टीम एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में भी फीकी रही थी और उनका प्रदर्शन बिल्कुल ही खराब था। इसी कारण टीम फाइनल तक भी नही पहुँच पाई थी। सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करने के बाद टीम की काफी आलोचना भी हुई थी।
2.टी20 विश्वकप 2022 में एक बार और नाकामयाबी
2022 के टी20 विश्वकप में सभी को एक बार और काफी बड़ा झटका लगा जब सेमीफइनल में टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया और टीम सेमीफइनल में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया। वो एक काफी बड़ी हार थी क्यूंकि इंग्लैंड ने हमे पूरे 10 विकटो से मात दी थी।
3.जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर जल्दबाजी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एशिया कप से पहले बुमराह चोटिल हो गए थे और इसी कारण उन्होंने एशिया कप मिस किया था लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सीरीज में वापसी की थी लेकिन फिर उन्हें चोट का सामना करना पड़ा। इस लापरवाही को लेकर भी चेतन शर्मा और उनकी टीम पर गाज गिरी है।
चोट के कारण बुमराह टी20 विश्वकप से बाहर हो गए थे। इसके बाद सेलेक्टरों पर सवाल उठाए गए थे कि अगर बुमराह पूरे तरीक़े से फिट नही थे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया वाली सीरीज में क्यों खिलाया गया था। टी20 विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन का ये भी एक अहम कारण था।