चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक माना जाता है। जिस तरह की निरंतरता इस टीम के प्रदर्शन में देखने को मिली है वैसी निरंतरता आपको किसी अन्य आईपीएल टीम में नहीं दिखेगी।
इसके पीछे की वजह है चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे कई कमाल के खिलाड़ी। इस टीम में अब तक विश्व के एक से बढ़कर एक दिग्गज अपनी सेवा दे चुके हैं। इनमें से कई ने अब सन्यास भी ले लिया है और अन्य रोल में नजर आ रहे हैं।
हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जो कभी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे पर आजकल टी20 विश्वकप 2022 में अलग-अलग देशों के लिए कोचिंग स्टाफ का जिम्मा उठाते हुए दिख रहे हैं।
1 मैथ्यू हेडन – पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन कभी चेन्नई सुपर किंग्स के अहम सदस्य रह चुके हैं। 2009 के आईपीएल सीजन में उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा जमाया था। टी20 विश्वकप 2022 में वह पाकिस्तान के मेंटॉर के रोल में नजर आ रहे हैं।
2. माइकल हसी – इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी इस विश्वकप में इंग्लैंड की टीम के कंसल्टेंट के रोल में दिखाई दे रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये भी खूब रन बना चुके हैं और आईपीएल में इस टीम के कोचिंग में भी इनका योगदान है।
3. एल्बी मोर्कल – नामीबिया
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी को इस विश्व कप में नामीबिया के एसिस्टेंट कोच के रूप में देखा गया। इस रोल में इन्होंने काबिले तारीफ काम भी किया है जिसके लिए इन्हें काफी सराहना मिली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इन्होंने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
