पाकिस्तान के लिए अभी तक का टी20 विश्वकप का साफर उतार चढ़ाव वाला रहा है जहाँ पहले 2 मुकाबले हारने के बाद अगले 2 मुकाबले जीत कर टीम ने काफी अच्छी वापसी की है और अभी उनके सेमीफइनल में क्वालिफई करने की उम्मीदे ज़िंदा है।
हालांकि अंतिम 2 मैचो में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उनकी चिंता खत्म नही हुई है क्यूंकि उनके टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाजो में से एक बाबर आज़म बिल्कुल ही खराब फॉर्म में है। उनके बल्ले से अभी तक रन निकले ही नही है।
वो भारत के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए थे वही उसके बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी उनका बल्ला नही चला और उनका औसत इस टूर्नामेंट में सबसे खराब औसत वाले खिलाड़ियों में से एक है। इसी कारण इन आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौनसे ऐसे खिलाड़ी है जो बाबर आज़म की जगह टीम की कमान संभाल सकते है।
- मोहम्मद रिज़वान
रिज़वान का भी टी20 विश्वकप 202व कुछ खास नही रहा है लेकिन उन्होंने कुछ रन बनाए है वही वो कुछ दिन पहले तक काफी लंबे समय से रैंकिंग में नंबर 1 और बने हुए थे। वही इसी के साथ वो विकेटकीपर भी है जिस कारण उनके पास अच्छा कप्तान बनने का काफी मौका है।
- शादाब खान
शादाब खान अभी टीम के उपकप्तान है और अगर बाबर आज़म किसी कारण से उपलब्ध नही होते है या कप्तानी छोड़ते है तो शादाब खान एक काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते है। उन्होंने पहले भी पकसीतानी टीम की कप्तानी करी है और उनको इस चीज का अनुभव है।
- शाहीन अफरीदी
इन लिस्ट में एक और नाम है और वो है शाहीन अफरीदी का जो टीम का अहम हिस्सा है और वो भी एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते है क्यूंकि पीएसएल में वो अपनी टीम की कप्तानी करते है वही उनको पकसीतानी टीम का भी काफी ज्यादा अनुभव है।
