16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है और अभी से ही आईपीएल की सभी टीमों ने इस बारे में योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं। इस लीग में भाग लेने वाली सभी टीमें अपने वैसे खिलाड़ियों की छुट्टी करेंगे जो उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
इसके बाद वे मिनी ऑक्शन में उन निकाले गए खिलाड़ियों की जगह कुछ अच्छे खिलाड़ियों को लाने की कोशिश करते दिखेंगे। ऐसे में आज हम 3 उम्रदराज खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिनकी आयु 30 वर्ष से ज्यादा है और इस मिनी ऑक्शन ये चेन्नई सुपर किंग्स के रडार पर रहने वाले हैं।
- बेन स्टोक्स (31 वर्ष)
इंग्लैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर की काबिलियत से हम सभी भलि भांति परिचित हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसे खिलाड़ी की सख्त आवश्यकता है जो 4 ओवर अच्छी गेंदबाजी तो करे ही पर साथ में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धुलाई भी करने में सक्षम हो। पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्टोक्स ने खुद को शुरुआत में ही बाहर कर लिया था। इस मिनी ऑक्शन चेन्नई सुपर किंग्स इन्हें अपने खेमे में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
- मैथ्यू वेड (34 वर्ष)
मैथ्यू वेड पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते नजर आए थे। 2011 में डेल्ही डेयरडेविल्स के लिए खेलने के बाद 11 वर्ष के अंतराल पर यह आईपीएल में नजर आए। हालांकि इस सीजन इनकी बल्लेबाजी औसत ही रही पर इनकी क्षमता असीमित है। अगर गुजरात टाइटन्स इन्हें रिलीज़ करती है तो चेन्नई सुपर किंग्स इन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।
- जयदेव उनादकट (31 वर्ष)
इस गेंदबाज ने बैंगलोर और राजस्थान के लिए आईपीएल खेलने के बाद 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से लीग में भाग लिया जहाँ इन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। 5 मैचों में इन्होंने 6 विकेट चटकाए थे। 2017 में यह पुणे की टीम में शामिल थे और महेंद्र सिंह धोनी को पता है कि इस अनुभवी गेंदबाज की अहमियत क्या है। उस वर्ष उनादकट ने 12 मैचों में 24 विकेट लिए थे। अगर मुम्बई की टीम इन्हें रिलीज़ करती है तो चेन्नई सुपर किंग्स इन पर बोली लगा सकती है।
