भारतीय पप्रीमियर लीग की शुरुआत में अब मात्र 7 दिन का समय रह गया है। सारी टीमो ने इस सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और सारे खिलाड़ी भी अब अपने अपने टीम के कैंप को ज्वाइन भी कर रहे है। हालाँकि इस सीजन की शुरुआत से पहले काफी टीमो को झटका लगा है जहाँ काफी पप्रमुख खिलाड़ी चोट से बाहर हो रहे है।
इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स को दुसरा बड़ा झटका लग सकता है। काइल जैमीसन के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब चेन्नई का एक और अहम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। चेन्नई के बाए हाथ के गेंदबाज़ मुकेश चौधरी इस सीजन से बाहर हो सकते है जहाँ उन्होंने पिछले सीजन अपने प्रदर्शन से इम्प्रेस किया था। इस आर्टिकल में हम 3 खिलाडियों के बारे में जानेंगे जो उन्हें रिप्लेस कर सकते है।
- मुजतबा यूसुफ
इस लिस्ट में पहला नाम मुजतबा युसूफ का है जहाँ वो जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज़ है। वो भी एक बाए हाथ के गेंदबाज़ जहाँ वो दोनों तरफ गेंद को स्विंग कर सकते है। उन्होंने अभी तक 21 टी20 मुकाबले खेले है और उनमें उन्होंने कुल 20 विकेट निकाले है।
- सुशांत मिश्रा
इस लिस्ट में दुसरा नाम सुशांत मिश्रा का है जहाँ वो भी झारखण्ड से आते है। उन्होंने छोटे लेवल पर अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है लेकिन उन्हें विजय हजारे ट्राफी के दौरान सिर्फ 3 ही मुकाबले खेलने के लिए मिले थे। झारखंड से होने के कारण महेंद्र सिंह धोनी की नज़र उनपर हो सकती है और वो एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
- अर्जन नगस्वाला
इस लिस्ट में सबसे प्रसिद्ध और अनुभवी नाम अर्जन नगस्वाला का है जहाँ वो भारतीय टीम के साथ भी काफी बार जुड़ चुके है और बैकअप प्लेयर के तौर पर ट्रेवल भी किया है। वो मुकेश चौधरी को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार है जहाँ उन्होंने अभी तक 25 टी20 मुकाबलों में 35 विकेट निकाले है।