Featured

3 ऐसे खिलाड़ी जो रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद टी20 टीम से हमेशा के लिए हो गए गायब

मोहम्मद शमी

रोहित शर्मा के भारतीय टी20 टीम के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले। इन बदलावों में टीम के खेलने के रवैय्ये के अलावा टीम में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा यह भी शामिल है।

कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद हमेशा के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम से गायब हो गए और अब वह फिर राष्ट्रीय टी20 टीम में कब दिखाई देंगे यह कहना काफी मुश्किल है।

हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जिनमें प्रतिभा तो काफी है पर ऐसा लगता है जैसे उन्हें टी20 टीम से हमेशा के लिए निष्काषित कर दिया गया हो

1.राहुल चाहर
मुख्य तौर पर राहुल चाहर को युजवेंद्र चहल के बैकअप के रूप में शामिल किया गया था। युजवेंद्र चहल अब भी अच्छा खेल रहे हैं और राहुल चाहर के टीम में आने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे।

इसके अलावा अब तो रवि बिश्नोई भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर चुके हैं इसलिए चाहर का फिर टी20 टीम में दिखना मुश्किल है।

2. मोहम्मद शमी
यह अनुभवी तेज गेंदबाज भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद टी20 टीम से दरकिनार किया गया है। जबकि 2021 के टी20 विश्वकप में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

आपको बता दें कि शमी उन कई गेंदबाजों से बेहतर हैं जो अभी वर्तमान में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं।

3.वरुण चक्रवर्ती
आईपीएल में कमाल के प्रदर्शन की बदौलत इस ‘रहस्यमयी स्पिनर’ को 2021 के टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था। वहां यह असफल रहे और फिर रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद यह टी20 टीम में कभी शामिल नहीं किए गए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top