क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज हुए जिन्होंने विस्फोटक अंदाज से ही खेलना हमेशा पसंद किया। इस वर्ग के बल्लेबाज इस बात की चिंता नहीं करते थे/हैं कि सामने कौन सा गेंदबाज है और खेल का कौन सा प्रारूप वह खेल रहे हैं। हालांकि टी20 क्रिकेट के आने के बाद से बल्लेबाजों ने और भी ज्यादा आक्रामकता दिखानी शुरू कर दी है। आज हम कुछ ऐसे बल्लेबाजों पर नजर डालने वाले हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
- क्रिस गेल
यह दिग्गज कैरेबियन बल्लेबाज इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। क्रिस गेल उर्फ़ यूनिवर्स बॉस ने दुनिया भर के एक से बढ़ कर एक खतरनाक गेंदबाजों की धुलाई की है। इनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के दर्ज हैं। जिनमें से 98 छक्के टेस्ट मैच खेलते हुए, 331 छक्के एकदिवसीय मैच खेलते हुए और 124 छक्के टी20 मैच खेलते हुए हैं। - रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के चलते हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है, इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 473 छक्के अब तक जड़े हैं। चूंकि वह क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं तो जल्द ही वह शाहिद अफरीदी के 476 छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। - शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में वैसी बल्लेबाज़ी कर के दिखाई है जैसी बल्लेबाज़ी कई बल्लेबाज़ टी20 क्रिकेट में भी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 476 छक्के लगाए हैं। जिनमें से 351 छक्के एकदिवसीय मैच, 73 छक्के टी20 मैच और 52 छक्के टेस्ट मैच के हैं।