आईपीएल का जलवा पूरे विश्व में किस कदर फैला हुआ है यह हमें आपको बताने की आवश्यकता नहीं है। यह इतना बड़ा मंच है कि इसमें अगर आपको मौका मिला तो फिर आपके आगे कई रास्ते खुल जाते हैं। कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह पाने का सौभाग्य प्राप्त किया है।
लेकिन आज हम जिन खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं उन्होंने कभी आईपीएल नहीं खेला पर घरेलु क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे। पिछले 2 साल में ऐसा तीन बार हो चुका है।
- मुकेश कुमार
बंगाल की टीम की ओर से घरेलु क्रिकेट खेलने वाले मध्यम तेज गति के गेंदबाज मुकेश कुमार अब तक 18 लिस्ट ए मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं। इसी प्रदर्शन के बल पर इस गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने जा रहे एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना गया है।
2. आर साई किशोर
इस बाएं हाथ के स्पिनर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के दौरान बस बेंच पर ही बैठाए रखा। जिसके बाद घरेलु क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 2021 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में इन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला। ठीक इसके बाद 2022 के आईपीएल में इन्हें गुजरात टाइटन्स ने अपने खेमे में शामिल किया।
3. सिमरजीत सिंह
आर साई किशोर की ही तरह सिमरजीत सिंह को भी पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला। जिसके बाद आईपीएल 2022 में इन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैच खेला। घरेलु क्रिकेट में इनका भी प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है।
