Featured

3 खिलाड़ी जिन्होंने 2022 में ही लिया क्रिकेट से सन्यास और अब जल्द ही बनने जा रहे हैं कोच

क्रिश मॉरिस

क्रिकेट में जब एक खिलाड़ी रिटायर होता है तो वर्तमान समय में उनके पास कई सारे रास्ते होते हैं जिनमें वह आगे अपना करियर बना सकता है। चूंकि अब दुनिया भर में क्रिकेट लीग्स की भरमार हो चुकी है इसलिये कोई भी खिलाड़ी अगर चाहे तो कमेंटेटर या कोच के रूप में एक नया करियर पहले के मुकाबले आसानी से शुरू कर सकता है। आशीष नेहरा और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ी इस बात के उदाहरण हैं। आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि इसी साल रिटायर हुए हैं और अब फैन्स जल्द ही उन्हें कोच के रूप में देख सकते हैं।

  1. इयोन मॉर्गन
    इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान के पास क्रिकेट का काफी अच्छा अनुभव है। चूंकि इन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप की ट्रॉफी दिलवाई इसलिए यह कहा जा सकता है कि भविष्य में यह एक अच्छे कोच भी साबित हो पाने की काबिलियत रखते हैं।

संभवतः इयोन मॉर्गन अगले आईपीएल से पंजाब किंग्स के कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। अब तक अनिल कुंबले इस टीम के कोच थे लेकिन अब यह स्थान खाली है।

2. क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस ने इस साल के शुरुआत में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसी समय उन्होंने इस बात की भी घोषणा की थी कि इसके बाद वह साउथ अफ्रीका की एक फ्रैंचाइजी “द टाइटन्स” के साथ एक कोच के रूप में जुड़ेंगे।

3. केविन ओ’ब्रायन
आयरलैंड के यह पूर्व ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से इटली के साथ जुड़े हैं और एक कोच के रूप में उन्हें अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने इस बात का साफ़ संकेत दे दिया है कि भविष्य में वह कोचिंग को अपना करियर बनाएंगे और वह इसके लिए काफी गंभीर भी हैं।

देखना होगा कि इन तीनों में से कौन सा पूर्व खिलाड़ी भविष्य में खुद को एक अच्छा कोच साबित कर पाने में सफल हो पाता है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण रोल है जिसे ईमानदारी पूर्वक निभा पाना एक संघर्ष भरा कर्तव्य है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top