चंद हफ़्तों में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है जिस वजह से इसमें भाग लेने जा रही सभी टीमें काफी गंभीरता से अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। काफी टीमों के अंदर कई बदलाव भी देखने को मिले हैं।
चाहे कप्तान हो या कोई अन्य खिलाड़ी, टीमें अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए हर प्रकार का परिवर्तन अपने अंदर कर रही हैं। इसलिए आज हम ऐसे कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो पिछले टी20 विश्व कप में एक कप्तान की भूमिका निभाते हुए देखे गए थे लेकिन इस साल वह खेलते नहीं दिखेंगे।
1.इयोन मॉर्गन
2019 के एकदिवसीय विश्वकप तक मॉर्गन इंग्लैंड के कप्तान के रूप में कमाल के रहे पर धीरे-धीरे उन्हें असफलता सफलता से ज्यादा मिलने लगीं और 2021 के टी20 विश्वकप में कप्तान बने रहने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेना ही उचित समझा। इस बार के विश्वकप में जोस बटलर इंग्लैंड का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे।
2.किरॉन पोलार्ड
2021 के टी20 विश्वकप में वेस्टइंडीज के टीम की कप्तानी पोलार्ड के जिम्मे थी पर यह कुछ खास कमाल एक कप्तान के रूप में नहीं दिखा पाए। अब यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं तथा इनकी जगह निकोलस पूरण इस विश्वकप में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
3.महमूदुल्लाह
यह खिलाड़ी 2021 के टी20 विश्वकप में बांग्लादेशी टीम की कमान सम्भालते हुए देखे गए थे पर इस विश्वकप से पहले इन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। इनकी जगह अब शाकिब अल हसन को कप्तानी की जिम्मेदारी थमाई गई है।
