टी 20 विश्वकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है और सभी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हुई है। भारतीय टीम भी कल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकती है। पीछले टी 20 विश्वकप में मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम इस बार नए जोश के साथ मैदान पर उतरने वाली है।
भारतीय बल्लेबाजी पीछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने से गेंदबाजी का क्षेत्र थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। ऐसे में देखने लायक होगा की बुमराह के स्थान पर कौनसा खिलाड़ी टीम में जगह बनाएगा। बीसीसीआई ने स्टैंडबाई प्लेयर्स के रूप में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को चुना है।
इन खिलाड़ियों के अलावा भी तीन ऐसे खिलाड़ी है जो ना तो मुख्य स्क्वाड का हिस्सा है और ना ही स्टैंडबाई प्लेयर है इसके बावजूद भी वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वह खिलाड़ी या तो एक्स्ट्रा या फिर नेट बॉलर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इन तीन खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार है –
- मुकेश चौधरी
इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश चौधरी से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है की वह टीम के साथ टी 20 विश्वकप में एक नेट बॉलर के रूप में जा सकते है। मुकेश ने अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नही खेला हैं लेकिन आईपीएल का प्रदर्शन देख वह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।
- चेतन साकरिया
इस सूची में अगला नाम है चेतन साकरिया का। वह भी टीम के साथ एक ऑस्ट्रेलिया में एक नेट बॉलर की भूमिका निभाते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों की मदद करेंगे। उन्होंने पीछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था लेकिन टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
- आर साई किशोर
इस सूची में अन्तिम नाम अगर किसी खिलाड़ी का है तो वह है आर साई किशोर। आर साई किशोर आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और आईपीएल के अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया। वह एक लेफ्ट आर्म स्पिनर है और जरूरत पड़ने पर टीम के स्टैंडबाई प्लेयर भी बन सकते है।