भारत में ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है जो काफी काबिल हैं और टाटा आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौंका चुके हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन होते हुए भी भारत के लिए आज तक एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय नहीं खेल पाए हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल का। शुबमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया है और तारीफें बटोरी हैं। यहां तक कि वह भारत के लिए टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं लेकिन अब तक भारत की टी20 टीम में उन्हें एंट्री नहीं मिली है।
दूसरा नाम इस लिस्ट में आता है रिद्धिमान साहा का जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत को भलि भांति दर्शाया है और आईपीएल में भी उन्होंने खूब रन्स बनाए हैं लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब तक भारत के लिए टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
इन दोनों खिलाड़ियों के बाद आते हैं पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तो खेला है लेकिन अब तक टी20 मैच नहीं खेल पाए। हालांकि वह स्क्वाड में शामिल किये गए हैं लेकिन प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकाम रहे।
आने वाले समय में यह बल्लेबाज़ अपनी कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय टी20 टीम में शामिल होने का खूब प्रयास करने वाले हैं। इसके अलावा कुछ महीनों में टी20 विश्व कप भी शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी खिलाड़ी अभी से तैयारी में लग चुके हैं।