भारतीय टीम के बोलिंग कोच भारत अरुण ने टीम इंडिया और आने वाले टी20 विश्वकप के ऊपर काफी कुछ कहा है जो उनके निजी विचार हैं। उनके अनुसार भारतीय टीम स्पिनर्स के भरोसे कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। इस विश्वकप अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन स्क्वाड में शामिल किए गए हैं।
जबकि तेज गेंदबाजी की ओर उतना ध्यान नहीं दिया गया है जितना कि देना चाहिए था। कई सारे क्रिकेट पंडितों और फैन्स को इस बात का डर है कि कहीं यह निर्णय भारतीय खेमे को मुश्किल में न डाल दे क्योंकि तेज गेंदबाज अक्सर उस वक़्त टीम के काम आते हैं जब स्पिनर भी सरेंडर कर देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि “हाँ, वहां बाउंस है और वहां के स्टेडियम भी बड़े हैं जिससे स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन इसके बावजूद 3-3 स्पिनर कुछ ज्यादा ही हैं”।
“3 की जगह सिर्फ 2 स्पिनर्स रखना सही रहता और 1 स्पिनर की जगह उमरान मलिक को मौका देना ज्यादा बुद्धिमत्ता होती। उनके पास गति है और हमनें कई दफा आईपीएल में भी देखा है कि अगर उन्हें सही प्रकार से इस्तेमाल किया जाए तो वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं”।
देखना होगा कि भारतीय टीम 23 अक्टूबर से इस बारे में क्या रणनीति अपनाती है और अपने कुछ बेहतरीन गेंदबाजों का इस्तेमाल किस प्रकार से कर पाती है। मोहम्मद शमी को भी इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया है और उनके ऊपर इस बार काफी फैन्स की उम्मीदें टिकी होंगी।
