भारत में क्रिकेट को सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म की तरह देखा जाता है। इस देश के लगभग सभी खेल प्रेमी ज्यादातर क्रिकेट देखना ही पसंद करते हैं। यही वजह है कि जब भी भारत के किसी स्टेडियम में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित किया जाता है तो फैन्स बड़ी संख्या में इसका लुत्फ़ उठाने पहुँच जाते हैं।
लेकिन हमारे देश में कुछ स्टेडियम ऐसे भी हैं जिन्हें अब दरकिनार कर दिया गया है और 10 साल या उससे ज्यादा समय से इन स्टेडियमों में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। आज हम कुछ ऐसे ही स्टेडियम पर नजर डालने जा रहे हैं।
1.कैप्टन रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम
यह ग्वालियर का वही स्टेडियम है जहाँ दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच का पहला दोहरा शतक जड़ा था। इस मैच के बाद यहां कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। इसकी जगह अब इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित किये जाते हैं।
2.कीनन स्टेडियम
इस स्टेडियम में आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच सन 2006 में खेला गया था। उसके बाद इस स्टेडियम को दरकिनार कर दिया गया। रांची के स्टेडियम ने इसकी जगह ले ली और तब से जमशेदपुर का यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए तरस गया है।
3.बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम
जोधपुर के इस स्टेडियम में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 18 वर्ष पहले खेला गया था। यह एकदिवसीय मैच 2002 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। इस स्टेडियम की जगह अब सवाई मान सिंह स्टेडियम ने ले ली है और यहीं पर ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित किए जाते हैं।