Featured

टी20 विश्वकप 2022 में तबाही मचाने वाले ऐसे 3 गेंदबाज जिन्हें “मुंबई इंडियंस” अगले आईपीएल कर सकती है अपने खेमे में शामिल

रोहित शर्मा

आईपीएल के सबसे सफल टीमों की जब बात आती है तो मुंबई इंडियंस का नाम सबसे ऊपर की टीमों में आता है। यह टीम 5 बार इस लीग को जीत चुकी है और यह एक रिकॉर्ड है। हालांकि आईपीएल का पिछला सीजन इस टीम के लिए निराशाजनक रहा था।

पूरे आईपीएल सीजन में मात्र 4 मुकाबले जीतने वाली यह टीम चाहेगी कि अगले सीजन इनकी तगड़ी वापसी हो और उसके लिए कुछ नए गेंदबाजों को टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है। हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों पर नजर डालेंगे जो टी20 विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी पेश कर चुके हैं।

23 दिसंबर को एक मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और उस दौरान इन गेंदबाजों को खरीदने में मुंबई की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ये सभी गेंदबाज अपने आप में बहुमूल्य हैं और अगले आईपीएल मुंबई की किस्मत पलटने का माद्दा रखते हैं।

  1. जोशुआ लिटल
    आयरलैंड के इस खतरनाक गेंदबाज में काफी प्रतिभा है। इन्होंने 7 टी20 विश्वकप के मैचों में 11 विकेट लिए। इसमें न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। साथ ही जोशुआ लिटल डेथ ओवर्स में भी कमाल की कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में भी माहिर हैं।

2. क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के इस गेंदबाज के पास अच्छा खासा अनुभव है जो इन्हें महत्वपूर्ण बनाता है। 22 टी20I मुकाबलों में वोक्स ने 23 शिकार किए हैं और इस दौरान इनकी इकोनॉमी 7.79 की रही। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। ऐसे ऑलराउंडर को आईपीएल की कोई भी टीम अपने साथ चाहेगी। ये उन गेंदबाजों में से एक हैं और कि नई और पुरानी दोनों गेंदों से खुद को घातक साबित कर सकता है।

3. एडम जाम्पा
इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अब तक लगभग 70 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें इन्होंने 78 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। इनकी इकोनॉमी की ओर गौर किया जाए तो वो इस दौरान 6.99 का रहा जो कि बेहद सराहनीय है। मुम्बई इंडियन्स की टीम ये चाहेगी कि ऐसा एक अनुभवी स्पिनर उनके खेमे में अवश्य शामिल हो जाए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top