टी20 विश्वकप की तारीख नजदीक आते जा रही है जहाँ अक्टूबर के महीने में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट खेला जाएगा। ये टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया मे होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया ही अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। लगभग सभी टीमो ने अपने स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है और सभी जोड़ो शोरो से तैयारी मे भी लगे हुए है।
अक्सर टीमे उन खिलाड़ियों को टीम में चुनने को सोचती है जो लगातार खेलते हुए आ रहे है और उनके पास मैच प्रक्टिस भी हो लेकिन टी20 क्रिकेट में कभी कभी एक खिलाड़ी ही मैच को अपने दम पर जीता सकता है। कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो काफी लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है मगर हमें टी20 विश्व कप में वो खेलते हुए नज़र आएंगे। इस आर्टिकल में हम वैसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
- एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे है। उन्होंने अंतिम बार 2019 मे ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था और उसके बाद वो अनुशासनिक कारणो से बाहर चल रहे है। हालांकि वो इंग्लैंड की तरफ से नही खेल रहे थे मगर वो और लीगो में खेलते हुए नज़र आ रहे थे।
जब जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण टी20 विश्वकप से बाहर हुए थे तब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एलेक्स हेल्स को स्क्वाड में शामिल किया है। वो टी20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचो की टी20 श्रृंखला में भी खेलेंगे और इस सीरीज में शानदार वापसी करना चाहेंगे।
- टीम डेविड
टीम डेविड ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2020 में सिंगापुर के तरफ से ही खेला था मगर अब वो ऑस्ट्रेलिया के नागरिक बन गए है और अब वो ऑस्ट्रेलिया के टीम का हिस्सा है और भारत के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज में खेलते हुए नज़र आएंगे।
वो एक कमाल के हीटर है और आते ही बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते है और इसी कारण वो कई सारी लीगो में खेलते हुए आ रहे है और लगभग सब जगह जा कर उन्होंने काफी अच्छी अच्छी पारिया खेली है। वो अब ऑस्ट्रेलिया के तरफ से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और ऑस्ट्रेलिया भी उनके अनुभव को इस्तेमाल करना चाहेंगे।
- रॉयलफ वैन डर मर्व
रॉयलफ वैन डर मर्व ने आखरी बारी नेथेरलैंड के तरफ से 2021 के टी20 विश्वकप में खेला था और उसके बाद वो टीम से बाहर है क्यूंकि नेथेरलैंड की टीम ने उन्हें चुना ही नही है और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अब उनका कैरियर खत्म होगया है हालांकि इस अनुभवी खिलाड़ी को टीम ने फिर से टी20 विश्वकप के लिए चुना है और अब वो टीम के लिए अहम रोल अदा करेंगे।