भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 विश्वकप की इस ना भूलने वाली हार के बाद अब भारतीय टी 20 टीम में जल्द ही बहुत बदलाव होने वाले है। अगले टी 20 विश्वकप तक बहुत से खिलाड़ी जो इस टी 20 विश्वकप में टीम में भारत के प्रमुख खिलाड़ी थे अगले विश्वकप से पहले भारतीय टी 20 टीम से पूरी तरह बाहर हो जायेंगे।
इन्हीं में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने इस विश्वकप के लगभग पूरे मुकाबले खेले लेकिन इतना प्रभावशाली प्रदर्शन नही कर पाए। उनकी उम्र और प्रदर्शन के हिसाब से यह उनका अंतिम टी 20 विश्वकप लगता है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की कौनसे खिलाड़ी टीम में उनके स्थान पर अपनी जगह बना सकते है।
1.वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर एक बॉलिंग ऑलराउंडर है। वह अश्विन की तरह बल्कि बेहतर बल्लेबाजी करने का हुनर भी रखते है और विकेट निकालने की क्षमता भी रखते है। एक समय पर वह भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी माने जा रहे थे लेकिन इंजरी ने उनके करियर को धीमा कर दिया। हालंकि अब वह जल्द ही वापसी करेंगे।
2 राहुल चाहर
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के विकेट टेकर गेंदबाज राहुल चाहर भारतीय टीम में अश्विन जैसी भूमिका निभाने की काबिलियत रखते हैं। वह जरूरत पड़ने पर विकेट निकाल सकते है और सही टाइमिंग के साथ शॉट्स भी लगा सकते हैं। उनको अगले टी 20 विश्वकप तक टीम में देखा जा सकता हैं।
3. कृष्णप्पा गौतम
अश्विन के रूप में एक खिलाड़ी के विकल्प के रूप में कृष्णप्पा गौतम को देखा जा सकता है। वह अपने बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता से भारत को मैच जीता सकतें है तो वही दूसरी और अपनी गेंदबाजी से मुश्किल परिस्थितियों में विकेट भी हासिल कर सकतें है।