आज रविवार के दिन बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह पांच मैच 9 जून से लेकर 19 जून तक चलने वाले हैं। भारत की टीम में कई नए उभरते सितारों को तो मौका मिला ही है।
लेकिन उसके साथ कई बेहतरीन खिलाड़ी जिनसे उम्मीद थी कि वह स्क्वाड में जगह बना पाएंगे वे इस स्क्वाड से गायब दिखे। इस लिस्ट में ना संजू सैमसन थे, ना राहुल त्रिपाठी थे, ना शार्दुल ठाकुर और ना ही टी नटराजन शामिल थे। कई फैन्स इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में देखना चाहते थे पर विभिन्न कारणों से यह संभव नहीं हो पाया।
वहीं दूसरी ओर केएल राहुल इस टीम की कप्तानी सँभालते हुए नजर आएंगे और उपकप्तान की भूमिका निभाते हुए ऋषभ पन्त दिखाई देंगे। नए सितारों की बात करें तो उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाजों को एक सुनहरा मौका मिला है।
दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी हमें फिर से साथ दिखाई देने वाले हैं। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़, वेंकेटेश ऐय्यर, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस ऐय्यर जैसे खिलाड़ी लेते हुए दिखाई देने वाले हैं। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी भी इस टीम में शामिल है।
कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को आगे आने वाले टेस्ट मैच जो कि इंग्लैंड के साथ होने वाला है उसके लिए भी खुद को फिट रखने के लिए यह जरुरी ब्रेक दिया गया है।