शुक्रवार को बीसीसीसाई ने काफी बड़ा फैसला लिया था जहाँ उन्होंने अपने सभी सेलेक्टोरो को उनके पद से निकाल दिया है और अब हमे नए सिलेक्टर नज़र आएंगे और टी20 विश्वकप एवं एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद ये बड़ा निर्णय लिया गया है।
वही अभी सभी को इस बात के ऊपर नज़र है कि अभी टीम के लिए कौन नया सिलेक्टर होगा और उनके साथ और भी बाकी सिलेक्टर कौनसे होंगे। बीसीसीआई ने नए सिलेक्टर के लिए एप्लीकेशन भी जारी क्र दिए और काफी पूर्व खिलाड़ी इस के लिए अप्लाई क्र सकते है।
हालांकि बीसीसीआई ने इसके लिए कुछ कंडीशन रखी है जो कि है कि वो आदमी 60 वर्ष से कम उम्र के हो वही उसके साथ उन्होंने या तो 7 टेस्ट मैच खेले हो या 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो या 10 ओडीआई मुकाबले खेले हो। इस आर्टिकल में ऐसे 4 एक्सपर्ट के बारे में जानेंगे जो सेलेक्टर बन सकते है।
1.आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा काफी अच्छे क्रिकेट एक्सपर्ट है और और एओं काफी करीब से क्रिकेट को फॉलो करते है और इस कारण उनके पास सेलेक्टर बनने का अच्छा मौका है और वो काफी अच्छे सेलेक्टर साबित हो सकते है।
2.निखिल चोपड़ा
इस लिस्ट में एक और कमेंटेटर का नाम है जो कि है निखिल चोपड़ा और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने 61 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले है और वो भी एक अच्छे एक्सपर्ट साबित हो सकते है।
3.मुरली कार्तिक
मुरली कार्तिक अभी स्टार स्पोर्ट के इंग्लिश कमेंट्री के पैनल का हिस्सा है और वो काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट को फॉलो करते हैं और इस कारण इस पद के लिए काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
4.वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग भी एक पूर्व खिलाड़ी है जो इस लिस्ट में शामिल है और वो काफी जगह एक एक्सपर्ट के तौर पर काम करते है और इसी कारण उनके पास काफी अनुभव है और वो काफी करीब से क्रिकेट को फॉलो करते है। इसी कारण वो बीसीसीआई के लिए एक अच्छे सेलेक्टर साबित हो सकते है।