क्रिकेट की बात जब आती है तो इसके अब तक के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट में कई कीर्तिमान रचे हैं। इनमें से कई कीर्तिमान भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा भी बनाए गए हैं। यह बात जग जाहिर है कि भारतीय क्रिकेट से अब तक कई बड़े सितारे निकले हैं चाहे आप सचिन तेंदुलकर ने की बात करें या विराट कोहली की।
लेकिन आज हम कुछ विशेष प्रकार के भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं। कुछ ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट, एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 क्रिकेट इन तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़े हैं और अपनी काबिलियत को दिखाया है।
1.सुरेश रैना
सुरेश रैना ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का मुकाम हासिल किया था। 2010 के मई में इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी20 में शतक जड़ा था। उसके कुछ ही समय बाद जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में इनके नाम शतक पहले से ही दर्ज था।
2. रोहित शर्मा
2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 शतक जड़ते ही रोहित शर्मा सुरेश रैना के बाद तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। एकदिवसीय और टेस्ट में इनके नाम पहले से शतक था।
3. केएल राहुल
2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने 2 साल के अंदर ही यह अनोखा कीर्तिमान हासिल कर लिया और सभी फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
4. विराट कोहली
अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में अपना 71वां शतक और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहला शतक लगा कर विराट कोहली सभी प्रारूप में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। इस शतक के लिए कोहली को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा।
