टी20 विश्वकप की शुरुआत हो चुकी है और हर नए दिन अलग-अलग रिकॉर्ड्स भी बन और टूट रहे हैं पर विश्व भर के काफी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 23 अक्टूबर पर टिकी हुई हैं क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़न्त होने वाली है।
ऐसे में फैन्स लगातार इस बात की चर्चा में जुटे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेईंग 11 कैसी होने वाली है और किन 4 खिलाड़ियों को इस दिन प्लेईंग 11 से बाहर रखा जाएगा। हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।
- हर्षल पटेल
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम संभवतः 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी जिसमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं तो हर्षल पटेल का इस मैच में दिखना लगभग असंभव है। - ऋषभ पन्त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पन्त अपने घुटने पर आइसपैक लगाए देखे गए थे। अगर उनके घुटनों में वाकई कोई समस्या है तो काफी ज्यादा उम्मीद इस बात की है कि उनकी जगह फिर दिनेश कार्तिक ही टीम में कीपर के तौर पर दिखेंगे। - दीपक हूडा
भारतीय टीम के पास रोहित, राहुल, कोहली, सूर्या, हार्दिक और दिनेश कार्तिक के रूप में पहले ही काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। ऐसे में दीपक हूडा का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेईंग 11 में जगह बना पाना मुश्किल नजर आता है। - रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम बड़ी दुविधा में होगी यह सोच कर कि पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल को मौका दिया जाए या अश्विन को। लेकिन अगर आप दोनों के पिछले प्रदर्शनों पर गौर करें तो अक्षर पटेल ज्यादा काम के नजर आते हैं। देखना होगा कि इनमें से कौन 23 अक्टूबर को सक्रीय नजर आता है।
