ऋषभ पन्त को विश्व के सबसे अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूचि में रखा जाता रहा है। इसके पीछे कई कारण हैं। कई बड़े मौकों पर इस खिलाड़ी ने सिर्फ अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि पिछले कुछ समय से वह अपने प्रदर्शन से निराश ही कर रहे।
फिर भी उन्हें लगातार मौके मिल रहे और टीम उन पर भरोसा दिखला रही है। पन्त का टी20 डेब्यू 2017 में हुआ था जबकि टेस्ट और वनडे में पन्त ने 2018 में डेब्यू किया था। आज हम ऐसे 4 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो पन्त के आसपास ही टीम इंडिया में आए थे।
लेकिन आज वह कहीं टीम में कहीं नजर ही नहीं आते जबकि ऋषभ पन्त लगातार असफल होने के बाद भी टीम इंडिया में बने हुए हैं और हर फॉर्मेट में खेल भी रहे हैं। बीसीसीआई इस उम्मीद में है कि आज नहीं तो कल पन्त वापस फॉर्म में लौटेंगे ही।
1.परवेज रसूल
इस खिलाड़ी ने ऋषभ पन्त के 5 दिन पहले टीम इंडिया में डेब्यू किया था और अपना पहला टी20 मैच इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था और इसमें उन्होंने 1 विकेट चटकाने के साथ-साथ 5 रन भी बनाए थे। लेकिन उसके बाद यह खिलाड़ी फिर कभी टीम इंडिया में नजर नहीं आए।
2.खलील अहमद
इस तेज गेंदबाज ने ऋषभ पन्त से ठीक कुछ दिनों पहले ही अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था। 2018 के एशिया कप में हांगकांग के विरुद्ध इन्होंने पहला मैच खेला था। 2018 से 2019 के बीच इस गेंदबाज ने 11 वनडे मैच खेले और उसके बाद टीम से गायब हो गए।
3.सिद्धार्थ कौल
इस गेंदबाज का डेब्यू 12 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में हुआ था और इन्होंने कुल 3 मैच खेले। इनका अंतिम मैच 2018 के एशिया कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध था और उसके बाद इन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया।
4.पृथ्वी शॉ
जब पन्त ने टेस्ट में डेब्यू किया था उसके कुछ महीनों के बाद पृथ्वी शॉ का डेब्यू टेस्ट क्रिकेट में हुआ था। अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड हासिल किया। लेकिन फिर भी इस बल्लेबाज ने बस 5 टेस्ट मैच ही खेले। इनका आखिरी टेस्ट मैच 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
