क्रिकेट खबर

4 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 1990s के दशक में किया डेब्यू लेकिन 2022 में भी खेल रहे हे क्रिकेट

4 Players debuted in 1990s and still playing in 2022

क्रिकेट को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल माना जाता हे फुटबॉल के बाद। हमने पिछले कुछ सालो से क्रिकेट में कई बदलाव देखे हे, जैसे की धीरे धीरे क्रिकेट में छोटा से छोटा फॉर्मेट आराहा हे।

जहा क्रिकेट में इतना कुछ बदलाव हुआ हे, इतने सारे नए नियम आए हे, वोही कुछ ऐसे खिलाड़ी हे जो की 1990 की दशक में क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2022 में भी क्रिकेट में सक्रिय हे और अभी भी क्रिकेट खेल रहे हे।

चलिए जानते हे 4 ऐसे जाने माने खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 1990 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अब भी 2022 में सक्रिय रूप से खेल रहे हैं।

मिताली राज

भारत की मिताली राज हमारे इस लिस्ट में पहला नाम जिन्होंने 1990 की दशक में क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी, यानी 2022 में भी क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1999 में क्रिकेट में पदार्पण किया था। और नही सिर्फ मिताली राज अभी भी क्रिकेट खेल रही है, बल्कि वो आने वाले महिला वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी भी करेंगे।

क्रिस गेल

आखिर क्रिस गेल का नाम नहीं जानता हे ऐसा सायद कोई भी नही हे। क्रिस गेल ने दुनिया के कोने कोने में क्रिकेट खेल कर नाम बनाया हे। उन्होंने लोग प्यार से यूनिवर्स बॉस भी कहते हे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1999 में क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी भी वे क्रिकेट खेलते हे। हालही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए खेला।

शोएब मलिक

पाकिस्तान के शोएब मलिक हमारे लिस्ट में एक और नाम ही जिन्होंने 1990 के दशक में क्रिकेट में पदार्पण किया था और अभी भी 2022 में क्रिकेट खेल रहे हे। शोएब मलिक एक और ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला।

उसके बाद वो श्रीलंका के टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए खेला और टूर्नामेंट भी जीता। अब वो आने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आयेंगे।

शाहिद अफरीदी

नाम सुनके सायद आप सब भी सोच रहे होंगे की शाहिद अफरीदी तो क्रिकेट नही खेलते अभी। दरहसल, वो सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से ही रिटायर हुए हे और अभी भी लीग क्रिकेट खेलते हे। आने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आयेंगे शाहिद अफरीदी, जब वो इस साल क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top