आईपीएल

इन 4 खिलाड़ियों ने खेले हे आईपीएल के सभी सीजन्स, लेकिन कभी नहीं जीता हे ट्रॉफी

Virat Kohli has played all IPL seasons but never won it

इंडियन प्रीमियर लीग, जो की भारत में ऑर्गेनाइज किया जाता हे, दुनिया का सबसे बड़ा टी20 क्रिकेट लीग ही। इस लीग में खेलना हर एक प्लेयर का सपना होता हे, इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से प्लेयर्स को एक प्लेटफार्म मिलता हे अपने टैलेंट को दुनिया को दिखाने का।

2008 में सुरु हुए इस लीग में काफी वर्ल्ड क्लास और फेमस प्लेयर्स इस लीग में खेल चुके हे और काफी अभी भी खेल रहे ही। लेकिन इस लीग में अगर आपको बने रहना हे, तो आपको कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस देते रहना होगा।

हालाकि इस लीग में काफी बड़े बड़े प्लेयर्स खेल चुके हे, लेकिन काफी कम प्लेयर्स ही हे जिनोहने अभी तक आईपीएल के सभी एडिशन में खेले हे। एमएस धोनी और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के स्टार प्लेयर्स हे और उन्होंने सभी सीजन भी खेले हे और काफी बार चैंपियंस भी बने हे। लेकिन काफी ऐसे प्लेयर्स भी हे जो की 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हे लेकिन आईपीएल कभी नही जीत पाए।

चलिए नजर डालते ही 4 ऐसे प्लेयर्स पे जो की आईपीएल में 2008 से तो खेल रहे हे, लेकिन अभी तक आईपीएल कभी नही जीत पाए हे।

विराट कोहली

विराट कोहली हमारे लिस्ट में नंबर एक पर हे। विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच से ही लगातार खेलते आ रहे हे। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे, आईपीएल के इतिहास के पहले मैच मे।

उन्होंने टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए सभी सीजन खेले हैं और 6,283 रन बनाए हैं। हालांकि, उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कभी भी प्रतियोगिता को जीत नही पाए हे।

एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से सुमार एबी डिविलियर्स लीग के इतिहास में दो फ्रेंचाइजी यानी की टीम्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने शुरुआत मे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला और फिर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के नीलामी के दौरान खरीद लिया। एबी डिविलियर्स ना ही दिल्ली डेयरडेविल्स और ना ही आरसीबी से खेलते हुए ट्रॉफी कभी जीत पाए हे। एबी डिविलियर्स ने 184 मैच खेले ही और 5162 रन बनाए हे।

अमित मिश्रा

हमारे इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी हे अमित मिश्रा। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में बस श्रीलंका के लसिथ मलिंगा से पीछे हैं वो। मिश्रा फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए खेल रहे हे। उनकी पूर्व टीमें डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल चैंपियन रही हैं, लेकिन तब नहीं जब मिश्रा टीम में थे। लेकिन एक चीज देखके काफी हैरानी होती है की लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाला इंडियन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला इंडियन ने अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब नही जीता ही। इस लेग स्पिन बॉलर ने आईपीएल के इतिहास में 166 विकेट्स झटके हे।

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कई आईपीएल शतक बनाए हैं लेकिन, दुर्भाग्य देखिए की अभी तक अपने आईपीएल करियर में ट्रॉफी नही जीत पाए हे। अजिंक्य रहाणे ने 151 आईपीएल मैचेस खेले हे और 3941 रन बनाए हे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top