वर्तमान में टी20 मैचों का चलन काफी ज्यादा बढ़ चुका है। यही वजह है कि लगातार दुनिया भर में नए नए टी20 लीग आयोजित करवाने की घोषणा हो रही है। फैन्स को भी इस प्रारूप में कुछ ज्यादा ही मजा आता है।
तभी तो आजकल फैन्स के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए आईसीसी भी विश्व भर में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का प्रचार प्रसार कर कई नए देशों को भी इस प्रारूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रही है।
टी20 के बढ़ते क्रेज का फायदा कई ऐसे खिलाड़ियों को मिला है जो पहले इससे वंचित थे। कुछ खिलाड़ियों ने अपने देश की टी20 टीम में मौका ना मिलने की वजह से दूसरे देश की ओर से यह प्रारूप खेलना शुरू किया।
आज हम कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं जिन्होंने पिछले 5 साल में 2-2 देशों की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है।
- टिम डेविड (सिंगापुर-ऑस्ट्रेलिया)
ऑलराउंडर टिम डेविड ने सिंगापुर के लिए 2019-20 के बीच 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे। जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया प्रस्थान कर गए और भारत के खिलाफ हाल ही में हुए पहले 20 मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टी20 मैच खेला है।
2. डेनियल जैकिएल (जिम्बाब्वे-मलावी)
2019 में इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए 2 टी20 मैच खेले थे जिसमें इन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद इस साल के शुरुआत में यह मलावी की टीम में शामिल हो गए और इस देश के लिए अपने डेब्यू टी20 मैच में ही इन्होंने 3 विकेट चटकाए।
3. माइकल रिप्पोन (नीदरलैंड्स-न्यूजीलैंड)
2013 से 2022 तक नीदरलैंड्स की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले इस क्रिकेटर ने हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम को अपना नया घर बना लिया। न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड मैच में इन्होंने अपना डेब्यू किया। जबकि इस खिलाड़ी का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।
4. हेडन वॉल्श जूनियर (अमेरिका-वेस्टइंडीज)
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका की ओर से 2019 में 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस स्पिनर ने बाद में वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा बनना उचित समझा। अब यह इसी टीम के स्थाई सदस्य हैं।
