Featured

4 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने एकदिवसीय और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहनी दूसरे खिलाड़ी की जर्सी, हर किसी की अपनी एक वजह

सुरेश रैना

खेल की दुनिया में एक खिलाड़ी की जर्सी ही उसकी पहचान होती है। फिर चाहे वह खेल क्रिकेट हो या फुटबाल। उदाहरण के लिए क्रिकेट फैंस की बात करें तो लगभग हर खिलाड़ी को पता है कि जर्सी नंबर 7 महेंद्र सिंह धोनी का है और जर्सी नंबर 45 रोहित शर्मा का है। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने किसी दूसरे खिलाड़ी की जर्सी पहन कर एकदिवसीय और टी20 मैच खेला है।

  1. दीपक हूडा
    भारतीय खिलाड़ी दीपक हूडा ने अभी कुछ समय पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है और बहुत ही कम समय में खुद को एक काबिल खिलाड़ी भी साबित कर दिया है। हाल ही में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने मैच के दौरान भारतीय युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी पहनी थी।
  2. सौरभ गांगुली
    सन 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच में सौरभ गांगुली की जर्सी की साइज उचित नहीं थी इसलिए वह सुरेश रैना की जर्सी पहन कर मैच खेलने के लिए मैदान में पहुँच गए थे।
  3. रोहित शर्मा
    2019 में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गयी थी तब इस दौरान वह विजय शंकर की जर्सी पहन कर मैच खेलने आ गए थे। इसके अलावा वह एक दफ़ा हार्दिक पांड्या की जर्सी पहन कर भी मैदान में आ चुके हैं।
  4. जसप्रीत बुमराह
    खतरनाक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दूसरे खिलाड़ी की जर्सी पहन कर मैच क्रिकेट खेलने मैदान पर आ चुके हैं। रोहित शर्मा की ही तरह जसप्रीत बुमराह ने भी विजय शंकर की जर्सी पहन ली थी और उसके बाद उन्होंने उस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top