दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ बेहतर खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि अगले कप्तान की भी तलाश करने वाली है। सभी को इस बात का अंदाजा है कि शायद 2023 का आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल है।
ऐसे में किसी एक काबिल लीडर की जरुरत है जो अगले साल से टीम का नेतृत्व बखूबी कर पाए। ऐसे में हम इन 4 खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जिनके पीछे चेन्नई सुपर किंग्स अगले ऑक्शन में जा सकती है। इन सभी में एक अच्छा कप्तान बनने की काबिलियत है।
1.बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स सीएसके के लिए अच्छे विकल्प हैं। अपनी ऑलराउंड प्रतिभा के दम पर बड़े-बड़े मैच पलट देना इन्हें अच्छी तरह से आता है। हाल ही में इन्होंने इंग्लैंड को विश्वकप जीतने में भी मदद की है। अगर वह अगले 3-4 सीजनों तक सक्रीय रह सकते हैं तो इस बात की पूरी सम्भावना है कि सीएसके उन पर दांव खेल खेल सकती है।
2.केन विलियमसन
केन विलियमसन कितने अच्छे कप्तान हैं यह बात दुनिया भर के क्रिकेट फैंस जानते हैं। अब चूंकि सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है तो चेन्नई को टीम पूरे दम ख़म के साथ उनके पीछे जा सकती है। वह एक कमाल के बल्लेबाज भी हैं और धोनी के बाद वह टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व करने में भी सक्षम होंगे।
3.स्टीव स्मिथ
हालांकि इस बल्लेबाज के पास अभी टी20 लायक फॉर्म नहीं है पर इनकी काबिलियत पर कभी शक नहीं किया जा सकता। स्मिथ और धोनी एक साथ पुणे के लिए खेल भी चुके हैं तो इन दोनों की बॉन्डिंग भी अच्छी है। वह एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। बशर्ते उन्हें टी20 में अपनी स्ट्राईक रेट पर थोड़ा काम करना होगा।
4.दसुन शनाका
दसुन शनाका ने पिछले कुछ महीनों में यह दिखलाया है कि वे एक शानदार कप्तान हैं और साथ ही एक खतरनाक ऑलराउंडर भी। उनके नेतृत्व में श्रीलंका की टीम एशिया कप जीतने में भी सफल रही। ऐसे में ये खिलाड़ी भी चेन्नई सुपर किंग्स की नजर में रहने वाले हैं। इनके आने से चेन्नई को एक भविष्य का कप्तान तो मिलेगा ही पर साथ ही एक और बेहतरीन ऑलराउंडर भी उनके खेमे में होगा।