क्रिकेट में कई गेंदबाज हैं जिनके पास अलग-अलग तरह की काबिलियत है। कोई गेंदबाज शुरूआती ओवरों में विकेट चटकाने की काबिलियत रखता है तो कोई अंत के ओवरों में बल्लेबाजों का शिकार करता है। लेकिन आज हम उन कुछ गेंदबाजों की बात करने वाले हैं जो अपने ओवरों को जल्द से जल्द ख़त्म करने में महारथ हासिल कर चुके हैं।
- मिशेल संतनेर
न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी तेज ओवर निकालने में माहिर है। वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं और चूंकि उनका रन अप काफी छोटा होता है इसलिये वह अपने ओवरों को तेजी से ख़त्म कर लेते हैं। जिस वजह से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल भी होती है क्योंकि जैसे ही वह मिशेल संतनेर की एक गेंद खेलते हैं, कुछ ही क्षणों के बाद उनकी दूसरी गेंद आ जाती है। - रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा भी बाएं हाथ के ही स्पिनर हैं। वह इतनी जल्दी जल्दी गेंदबाजी करते हैं कि सामने खड़े बल्लेबाज़ को ज्यादा सोचने का मौका ही नहीं मिल पाता है। इस खतरनाक ऑलराउंडर के पास और भी कई काबिलियत है जो इनके टीम के लिए फायदेमंद साबित होती है। जैसे कि जरुरत पड़ने पर टीम के लिए रन बनाना और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करना। - क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या इस लिस्ट में तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वो भी ऊपर के 2 गेंदबाजों की तरह सामने वाले बल्लेबाज़ को ज्यादा सोचने का मौका नहीं देते और फटाफट अपना ओवर ख़त्म करते हैं। हालांकि वह भारतीय टीम में अपनी जगह निरंतर रूप से बना कर नहीं रख पाए लेकिन उनकी इस काबिलियत को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। - मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में अपना स्तर काफी ज्यादा बढ़ाया है। इसकी वजह है उनके पास कमाल के स्पिनर्स का होना। राशिद खान के साथ मिल कर यह गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है। मुजीब इतनी जल्दी जल्दी गेंद डालते हैं कि सामने वाला बल्लेबाज कोई रणनीति बना ही नहीं पाता है।