सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का एक और नया सीजन अब शरू होने जा रहा है जिसमे फिर से कई सारी टीमें हिस्सा लेंगी और ये लीग खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है क्यूंकि इस लीग में अच्छे प्रदर्शन से आपको भारतीय टीम में मौका मिल सकता है वही आईपीएल की टिमो का भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर ध्यान जाता है।
वही स्टेट क्रिकेट बोर्ड कई बार बड़े नाम वाले खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नज़रंदाज़ कर देती है और इस बार कई सारे बोर्ड ने बड़े बड़े खिलाडियों को अपने स्क्वाड में नही चुना है और इस आर्टिकल में हम वैसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
- करुण नायर (कर्नाटका)
करुण नायर सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी मिस करने वाले सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी है। वो फाइनल स्क्वाड तो छोड़ो उन्हें टीम मैनेजमेंट ने इस बार इस टूर्नामेंट में उन्हें टीम ने कंसीडर ही नहीं किया था। स्टेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर ने कहा की अभी उन लोगो ने टी20 में करुण नायर के बिना ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।
वो अभी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है और पिछले सीजन में उन्होंने कुछ मुकाबले खेले थे हालाँकि उनका हाल का प्रदर्शन कुछ खास नही है और इसी कारण उन्हें राजस्थान की टीम अगले सीजन से पहले रिलीज़ भी कर सकती है।
- विजय शंकर (तमिलनाडु)
इस वक़्त विजय शंकर चोटिल है हालांकि काफी एक्सपर्ट का मानना है कि वो अगर चोटिल नही भी होते तो भी वो इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुने जाते क्यूंकि उनका हाल का फॉर्म काफी खराब रहा है और वो बिलकुल भी रन नहीं बना पा रहे थे।
हालांकि उन्होंने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था और इसी के साथ उन्होंने टीम की कप्तानी भी काफी अच्छे तरीके से की थी। वही अभी बाबा अपराजित इस बार तमिल नाडू की टीम की कप्तानी कर रहे है और ये देखने वाली बात होगी कि वो कैसे इस युवा टीम को संभालते है।
- केदार जाधव(महाराष्ट्र)
केधर जाधव भी उन प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक है जो इस बार सय्यद मुश्ताक अली ट्राफी का हिस्सा नही है। वो 2022 में किसी आईपीएल टीम का भी हिस्सा नहीं थे और अभी उनके बारे में कोई खास न्यूज़ भी नही आ रही है।
केदार एक कमाल के खिलाड़ी है और वो इस बार और मेहनत कर के अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगे ताकि उन्हें एक बार और आईपीएल में खेलने का मौका मिले, टीम उनके अनुभव के पीछे काफी पैसे खर्च क्र सकती है और उन्हें अपने टीम में शामिल कर सकती है।
- सौरव तिवारी (झारखंड)
झारखंड का ये अनुभवी खिलाड़ी इस बार उनके स्क्वाड का हिस्सा नही है, हालांकि इसके बारे में किसी को खबर नहीं है कि वो चोटिल है या उन्हें इस बार मौका नही मिला है। लेकिन उन्होंने एक मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर ठीक ही प्रदर्शन किया और इसी कारण ये अनुमान लगाया जा सकता है की वो चोटिल होंगे।
