Featured

4 ऐसी विदेशी टी 20 लीगो की टीमें जो आने वाले टूर्नामेंट में कर सकती है सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल

सुरेश रैना

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रहें सुरेश रैना ने हाल ही में आईपीएल और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब हम रैना को अब आईपीएल में खेलते हुए नही देख पाएंगे।

सुरेश रैना ने यह फैसला विदेशी लीगो में खिलाड़ियों को मिलते हुए अवसर को देखते हुए किया हैं। सुरेश रैना अब रविवार को शुरू होने जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लीजेंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा भी ऐसे बहुत सी विदेशी लीग है जिसमे सुरेश रैना को अवसर मिल सकता हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

1.जाफना किंग्स – लंका प्रीमियर लीग

सुरेश रैना जिस टीम के लिए भी खेलते है उसके मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते है। लंका प्रीमियर लीग की टीम जाफना किंग्स के पास एक मजबूत टीम है लेकिन मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बल्लेबाज की जरूरत है। साथ ही इस टीम को अच्छे कप्तान की भी तलाश है। ऐसे में सुरेश रैना इस टीम की दोनो समस्याओं का समाधान कर सकते है।

2.कैंडी फाल्कन – लंका प्रीमियर लीग

जाफना किंग्स की तरह इस टीम में भी एक अच्छे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत हैं। कैंडी फाल्कन की टीम में ऑल राउंडर भरे है लेकिन एक प्रॉपर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की कमी सुरेश रैना पूरी कर सकतें है। इस टीम की कप्तानी वानिंदु हसरंगा कर सकते है लेकिन सुरेश रैना भी कप्तानी के लिए एक प्रमुख दावेदार रहेंगे।

3.एमआई कैपटाउन – साउथ अफ्रीका टी20 लीग

इसी साल शुरू होने जा रही साउथ अफ्रीका टी 20 लीग की मुंबई फ्रेंचाइजी की टीम मुंबई कैपटाउन की टीम अपने पहले सीजन में एक मजबूत टीम के साथ उतरकर जीत दर्ज करना चाहेगी।

इस टीम ने अपने मिडिल ऑर्डर में सिर्फ अबतक युवा डेवाल्ड ब्रेविश को शामिल किया है। ऐसे में सुरेश रैना एक अनुभवी बल्लेबाज इस टीम के लिए हुकम का इक्का साबित हों सकते है।

4. जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स – साउथ अफ्रीका टी 20 लीग

साउथ अफ्रीका टी 20 लीग की अबतक की सबसे मजबूत दिख रही टीम जॉन्सबर्ग सुपर किंग्स को की आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के फ्रेंचाइजी से जुड़ी है पहले सीजन में ही दमदार जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और सुरेश रैना का संबन्ध बड़ा अच्छा रहा है और इस टीम को एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत भी है। ऐसे में उनके इस टीम में शामिल होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top