टाटा आईपीएल एक ऐसा टी20 लीग है जो सबसे ज्यादा मनोरंजन फैन्स को प्रदान करता है। हर गुजरते साल के साथ यह लीग पहले से भी ज्यादा बड़ा और महत्वपूर्ण होता जा रहा है।
चूंकि इस लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर्स भाग लेते आए हैं तो ऐसा कई बार हुआ है कि 2 खिलाड़ी एक-दूसरे से अनबन कर बैठे और मैदान पर ही उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।
लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी जोड़ी ऐसी भी हैं जो पहले तो एक-दूसरे के साथ झगड़े लेकिन बाद में जाकर उन्हें एक ही टीम की ओर से आईपीएल खेलना पड़ा। आइये इन पर नजर डालते हैं।
1.दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या
2020/21 के घरेलू सीजन में इन दोनों के बीच काफी कहा सुनी हुई थी जिसके बाद बड़ौदा क्रिकेट संघ ने हूडा को सस्पेंड भी कर दिया था। लेकिन इस बार के आईपीएल में इन दोनों ने एक ही टीम (लखनऊ सुपर जाएंट्स) की ओर से भाग लिया।
2.रोहित शर्मा और मिचेल मैक्क्लेंघन
2014 ने जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गयी थी तब न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने रोहित शर्मा को स्लेज किया था। लेकिन बाद में ये बात भूलकर दोनों मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा बने और साथ में आईपीएल ट्रॉफी भी जीती।
3.हरभजन सिंह और एंड्र्यू साइमंड्स
2007/2008 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी थी तब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी विवाद हुआ था। बाद में इन्होंने अपने बीते कल को भूलकर मुम्बई इंडिंयन्स के खेमे में शामिल होने की ठानी और साथ खेले।
4.जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन
इन दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब राजस्थान बनाम पंजाब किंग्स के मैच ने एक दफा अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जोस बटलर को रनआउट कर दिया था। बाद में जाकर 2022 में ये आईपीएल में साथ खेले और इसी साल राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के फ़ाइनल तक पहुंची।
