महेंद्र सिंह धोनी भारत नही बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानो में से एक है जिन्होंने एक कप्तान के तौर पर काफी रिकॉर्ड बनाए है और वो एक मात्र कप्तान है जिनके नाम तीनों आईसीसी ट्रॉफी है वही उन्होंने 4 बार आईपीएल के खिताब भी जीता है।
उनके कप्तानी के नेतृत्व में काफी खिलाड़ी ने खेला है और कुछ तो अब रिटायर भी हो चुके है और अब उन्होंने कोचिंग कड़ना शुरू कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चेन्नई की टीम में ऐसे कोच है जिन्होंने धोनी की कप्तानी में खेला है। इस आर्टिकल में ऐसे ही 4 कोच के बारे में जानेंगे।
- स्टेफन फ्लेमिंग
इस लिस्ट में पहला नाम स्टीफेन फ्लेमिंग का है जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन यानी कि 2008 के सीजन में बस आईपीएल खेला था और वो चेन्नई सुपर किंग्स के टीम का हिस्सा थे और उन्होंने धोनी की कप्तानी में खेला था।
- लक्ष्मीपति बालाजी
इस लिस्ट में दूसरा नाम लक्ष्मीपति बालाजी का नाम जो अभी चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच है और उन्होंने भी धोनी की कप्तानी में ही 2008 के आईपीएल के सीजन में हिस्सा लिया था। वो अब चेन्नई के मैनेजमेंट के अहम अंग है।
- ड्वेन ब्रावो
इस लिस्ट में नया नाम जो जुड़ा है वो है ड्वेन ब्रावो का जिन्होंने इसी साल अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है और अगले साल से वो गेंदबाज़ों की मदद करते नज़र आएंगे। उन्होंने काफी साल तक धोनी की कप्तानी में खेला है और टीम के अहम अंग थे, वही उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट है।
- माइकल हस्सी
इस लिस्ट में अंतिम नाम माइकल हस्सी का जिन्हें लोग प्यार से मिस्टर क्रिकेट भी कहा जाता है, वो चेन्नई के बल्लेबाज़ी कोच है और उन्होंने चेन्नई के तरफ से काफी सीजन खेले है। उन्होने धोनी की कप्तानी में खिताब भी जीता है।
