क्रिकेट के खेल के प्रति दीवानगी किसी से नहीं छिपी है। जिस भी खिलाड़ी का सपना होता है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का वह किसी ना किसी तरह अपने संघर्षों पर जीत दर्ज करते हुए अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश जरूर करता है।
कई क्रिकेटर्स इस मामले में बाकियों से कुछ ज्यादा ही आगे निकल जाते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने जन्म तो किसी और देश में लिया पर आगे चल कर वे ना सिर्फ किसी दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेले।
बल्कि वह उस टीम का कप्तान भी बने और उस टीम का नेतृत्व विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी किया। ये खिलाड़ी इस बात का उदाहरण हैं कि आपके सपनों पर कोई पाबंदी नहीं है और आप धरती के किसी अन्य कोने में जाकर भी सफल हो सकते हैं।
- तनवीर अफ़ज़ल
टी20 विश्वकप 2016 में यह ऑलराउंडर हांगकांग की टीम के कप्तान थे। इनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था। आपको बता दें कि इन्हें हांगकांग के टॉप खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
2. इयोन मॉर्गन
इनका जन्म आयरलैंड में हुआ था और इस देश के लिए ये क्रिकेट भी खेले पर बाद में इन्होंने इंग्लैंड का रुख किया। आगे चलकर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ना सिर्फ कप्तान बने बल्कि अपनी कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2019 का विश्वकप भी जितवाया।
3. सीपी रिजवान
टी20 विश्वकप 2022 में यूएई की टीम भी भाग ले रही है और इसके कप्तान रिजवान ही हैं। इनका जन्म भारत के केरल राज्य में हुआ था। आपको बता दें कि रिजवान एक समय पर कोच्चि टस्कर्स केरला नामक आईपीएल टीम का हिस्सा बनने की भी कोशिश कर चुके हैं।
4. प्रेस्टन मोमसेन
इस खिलाड़ी का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था लेकिन आगे चल कर यह स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम में शामिल हुए। 2015 के विश्वकप में स्कॉटलैंड की टीम भी भाग ले चुकी है और इस दौरान प्रेस्टन ही इस टीम के कप्तान थे।
