विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग आईपीएल ने टीम इंडिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं इस बात में कोई शक नहीं है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में मिले मौके का अच्छी तरह से फायदा उठाया और अपने प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में शामिल भी हुए।
इनमें से कुछ खिलाड़ियों को ऐसा करने में ज्यादा वक़्त लगा तो कुछ खिलाड़ी बहुत कम आईपीएल मैच खेलने के बाद ही टीम इंडिया में चुन लिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल में चमकने के बाद टीम इंडिया में आए पर ज्यादा दिन टिके नहीं।
1.मयंक मारकंडे
मुम्बई के इस लेग स्पिनर ने 2018 के आईपीएल में 2 बार 4 विकेट एक ही मैच में लेने का कारनामा किया। एक बार चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध और एक बार सनराइज़र्स हैदराबाद के विरुद्ध। जिसके बाद इन्हें 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वह उनका पहला और संभवतः आखिरी टी20 मैच था।
2. चेतन सकारिया
2021 के आईपीएल में यह युवा तेज गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के मैच विनर के रूप में उभरे थे। जिसके बाद उसी वर्ष जुलाई में श्रीलंका के विरुद्ध इनका टी20I डेब्यू हुआ। केवल 2 ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच इस गेंदबाज को खेलने को मिला। फिर अगले वर्ष आईपीएल में डेल्ही कैपिटल्स ने इन्हें पूरे सीजन बाहर बिठाया।
3. देवदत्त पडिक्कल
2020 के आईपीएल सीजन में इस खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन का अवार्ड दिया गया था। 2021 के आईपीएल में इन्होंने अपना पहला शतक भी जड़ा। जिसके बाद इन्हें भी चेतन सकारिया की तरह श्रीलंका के विरुद्ध टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला पर ये भी बस 2 मैच ही खेल पाए और गायब हो गए।
4. पवन नेगी
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए पवन नेगी ने गेंदबाजी में काफी नाम कमाया। उनके प्रदर्शन से प्रभावित हो कर 2016 के एशिया कप में यूएई के विरुद्ध इनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू हुआ। फिर 2016 के टी20 विश्वकप के लिए भी इन्हें चुना गया लेकिन बस नाम के लिए। यूएई के विरुद्ध खेल गया मैच उनका पहला और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था।
